पांच हादसों में 8 लोगों की मौत
अहमदाबादPublished: Jan 27, 2023 11:35:12 pm
शादी से लौट रहे बुजुर्ग महिला सहित तीन की मृत्यु


बनासकांठा जिले में हिट एंड रन : पालनपुर. बनासकांठा जिले के थरा-हारीज राजमार्ग पर खारिया गांव के समीप हिट एंड रन की घटना में एक राहगीर की मौत हो गई। राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मारी और वाहन सहित चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने अज्ञात युवक को थरा के अस्पताल पहुंचाया, वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया।
जामनगर/पालनपुर/शामलाजी/आणंद. गुजरात के अलग-अलग जिलों में पांच हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें शादी से लौट रहे बुजुर्ग सहित तीन लोगों की मृत्यु हुई। जामनगर में ट्रक से टकराई कार जामनगर-राजकोट राजमार्ग पर जामनगर जिले की ध्रोल तहसील के जायवा गांव के समीप ट्रक की टक्कर से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। राजकोट से शादी से कार से लौट रहे जामनगर निवासी नयन देवराम मोडिया व सास मुक्ता गिरधर रामोलिया (70) की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची अरवी (2) घायल होने पर जामनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां उसकी मौत हुई। दो व्यक्तियों को घायल होने पर राजकोट के एक अस्पताल में भर्ती करवाया।