scriptAhmedabad : टीकाकरण के सात केन्द्रों से… 818 सुपरस्प्रेडर्स को लगाए कोरोना के टीके | 818 super spreaders got corona vaccines from 7 centers of vaccination | Patrika News

Ahmedabad : टीकाकरण के सात केन्द्रों से… 818 सुपरस्प्रेडर्स को लगाए कोरोना के टीके

locationअहमदाबादPublished: Jun 18, 2021 09:31:58 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

784 की आयु है 18 से 44 वर्ष
 

Ahmedabad : टीकाकरण के सात केन्द्रों से...  818 सुपरस्प्रेडर्स को लगाए कोरोना के टीके

Ahmedabad : टीकाकरण के सात केन्द्रों से… 818 सुपरस्प्रेडर्स को लगाए कोरोना के टीके

अहमदाबाद. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर में अब सुपर स्प्रेडर को वैक्सीन देने की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। शहर के सात जोन में सात केन्द्रों पर शुक्रवार को एक ही दिन में 818 को टीके लगाए गए।
महानगरपालिका प्रशासन ने सुपर स्प्रेडर माने जाने वाले अर्थात दिन भर में ज्यादा लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए वैक्सीन देने की अतिरिक्त व्यवस्था की है। जिसके अन्तर्गत सब्जी-फल विक्रेता, दुकान संचालक आदि के लिए जोन वाइज टीका केन्द्र तैयार किए हैं। शुक्रवार को इन केन्द्रों पर 818 को टीका लगाए गए। इनमें 18 से 44 वर्ष की आयु के 784 हैं। जबकि 34 लोग 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं। शुक्रवार को उत्तर जोन में सबसे अधिक 188 सुपर स्प्रेडर्स को वैक्सीन दी गई। इसके अलावा मध्यजोन में 182, दक्षिण जोन में 174, दक्षिण पश्चिम जोन में 110, पूर्व जोन में 89, पश्चिम जोन में 42 तथा उत्तर पश्चिम जोन में 33 को वैक्सीन दी गई।
फायर एनओसी नहीं होने पर एक ही दिन में 346 नोटिस
इमारतों में सर्वाधिक 157 स्कूल शामिल
अहमदाबाद. शहर में फायर एनओसी के मुद्दे जारी कार्रवाई के तहत शुक्रवार को भी 346 इमारतों को नोटिस जारी किए गए। इनमें 157 स्कूलों की इमारत शामिल हैं।
महानगरपालिका की ओर से इन दिनों फायर एनओसी तथा बिल्डिंग यूज (बी यू) परमिशन के मुद्दे पर कार्रवाई जारी है। पिछले कुछ दिनों से शहर में जारी इस अभियान के अन्तर्गत अब तक 1178 इमारतों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इनमें से सबसे अधिक 731 स्कूलों की इमारत शामिल है। जबकि 192 अस्पताल और 255 अन्य इमारत हैं। शुक्रवार को जिन 346 इमारतों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें भी सबसे अधिक 157 स्कूल हैं। जबकि 102 कॉमर्शियल अन्य हाई राइज इमारत और 87 अस्पताल शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो