अहमदाबाद

876 परिवारों को मिले आवास

580 मीटर लंबे टू लेन ओवरब्रिज सहित 84 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण

अहमदाबादJul 09, 2018 / 12:09 am

Rajesh Bhatnagar

876 परिवारों को मिले आवास

जामनगर. शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) व कम आय वर्ग (एलआईजी) के लिए निर्मित 876 आवास की चाबी लाभार्थियों को रविवार को सौंपी गई।
शहर में पुलिस हैड क्वार्टर के पीछे 288, लालवाडी में 288 आवासों में 39.03 वर्ग मीटर कार्पेट व एलआईजी के 300 आवासों के 39.56 वर्ग मीटर कार्पेट वाले कुल 876 आवासों का निर्माण 68 करोड़ रुपए की लागत से करवाया गया है। इनमें दो बेडरूम, हॉल, किचन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
जामनगर महानगरपालिका की ओर से शहर के ईडब्ल्यूएस व एलआईजी वर्ग के लोगों को आवास के साथ ही चिल्ड्रन प्ले एरिया, गार्डनिंग, कैम्पस, एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग, वाटर सप्लाई के अलावा सोलर वाटर हीटर, भूगर्भ गटर, कवर्ड पार्किंग, लिफ्ट, आरसीसी रास्ते, कम्युनिटी हॉल, फायर सेफ्टी की सुविधा, गैस पाइप लाइन आदि मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं।
कृषि मंत्री आर.सी. फळदू ने अपने आवास में प्रवेश करने वाले लाभार्थियों के सुख, समृद्धि, शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना करते हुए कहा कि लोक सुख के लिए सरकार हमेशा कटिबद्ध है। फळदू ने जिले के प्रभारी व ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बेडी बंदरगाह रोड पर लेवल क्रॉसिंग नंबर 197 पर 580 मीटर लंबे, 7.5 मीटर चौड़े, 8.30 मीटर ऊंचे व 25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित टू लेन ओवरब्रिज का लोकार्पण भी किया। मात्र दो वर्ष में निर्मित ब्रिज से बेडी व वालसुरा आदि क्षेत्रों के दो लाख से अधिक लोग शहर से सीधे सरल तौर पर जुड़ेंगे।
क्षेत्रीय सांसद पूनमबेन माडम, विधायक धर्मेंद्रसिंह जाडेजा, महापौर हसमुख जेठवा, शहर भाजपा अध्यक्ष हसमुख हिंडोचा, पूर्व महापौर प्रतिभा कनखरा, जिला कलक्टर रवि शंकर, महानगर पालिका आयुक्त, जिला विकास अधिकारी प्रशस्ति पारीक, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेजुल आदि भी मौजूद थे। उप महापौर करशन करमुर ने स्वागत भाषण दिया, स्थायी समिति अध्यक्ष सुभाष जोशी ने आभार जताया।
 

580 मीटर लंबे टू लेन ओवरब्रिज सहित 84 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण

जामनगर शहर में बेडी बंदरगाह रोड पर लेवल क्रॉसिंग नंबर 197 पर 580 मीटर लंबे, 7.5 मीटर चौड़े, 8.30 मीटर ऊंचे व 25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित टू लेन ओवरब्रिज का लोकार्पण भी किया। मात्र दो वर्ष में निर्मित ब्रिज से बेडी व वालसुरा आदि क्षेत्रों के दो लाख से अधिक लोग शहर से सीधे सरल तौर पर जुड़ेंगे।

Home / Ahmedabad / 876 परिवारों को मिले आवास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.