scriptगुजरात में कोरोना के 988 नए मरीज, सात की मौत | 988 new corona patients in Gujarat, seven dead | Patrika News

गुजरात में कोरोना के 988 नए मरीज, सात की मौत

locationअहमदाबादPublished: Dec 22, 2020 11:45:20 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

-लगातार दूसरे दिन मरीजों की संख्या 1000 से कम-कुल मामले 237247

गुजरात में कोरोना के 988 नए मरीज, सात की मौत

गुजरात में कोरोना के 988 नए मरीज, सात की मौत

अहमदाबाद. प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मरीजों में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को दूसरे दिन भी मरीजों की संख्या एक हजार के नीचे रही। एक दिन में नए मरीजों की संख्या 988 दर्ज की गई जबकि सात की मौत भी हो गई। इसके साथ ही कुल मामले 237247 हो गए हैं और 4248 ने जान भी गंवा दी है।
राज्य में मंगलवार को पूरे हुए 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए नए 988 मरीजों में सबसे अधिक 209 अहमदाबाद जिले के हैं। दीपावली के बाद अहमदाबाद जिले में नए मरीजों की यह संख्या सबसे कम है। इसके अलावा सूरत जिले में 160 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वडोदरा जिले में 137, राजकोट में 133, गांधीनगर जिले में 33 एवं जामनगर जिले में 27 मरीज दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही गुजरात में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 237247 हो चुकी है। एक दिन में जिन सात लोगों की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक पांच अहमदाबाद शहर के हैं। इसके अलावा सूरत शहर और बोटाद जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। अब तक 4248 मरीजों को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी है।
रिकवरी रेट 93.41 फीसदी
प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रही है। एक दिन में 1209 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही कोरोना को मात देने वालों की संख्या अब 221602 हो गई है। जिससे रिकवरी रेट भी 93.41 फीसदी हो गई है। यह अब तक की सर्वाधिक दर है।
11397 रहे एक्टिव मरीज

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 11397 रह गई है। इनमें से 64 की हालत गंभीर होने के कारण वेंटीलेटर पर हैं जबकि 11333 की हालत स्थिर (स्टेबल) है। चौबीस घंटे में कोरोना के 54587 टेस्ट किए गए हैं। राज्य में अब तक कुल 91.63 लाख के करीब कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो