अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना के 992 नए मरीज, पांच की मौत

169073 हुए कुल मामले

अहमदाबादOct 27, 2020 / 08:20 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में कोरोना के 992 नए मरीज, पांच की मौत,गुजरात में कोरोना के 992 नए मरीज, पांच की मौत,गुजरात में कोरोना के 992 नए मरीज, पांच की मौत

अहमदाबाद. प्रदेश में मंगलवार को पूरे हुए 24 घंटों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 992 और पांच की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 169073 पर पहुंच गई। जबकि इस वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी 3698 पर पहुंच गई है।
गुजरात में कोरोना के दर्ज हुए नए मरीजों में सबसे अधिक 225 सूरत जिले के हैं। इसके अलावा अहमदाबाद जिले में 170 है। वडोदरा जिले में 114, राजकोट में 94, गांधीनगर में 46 तथा जामनगर जिले में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जामनगर में मरीजों की संख्या तेजी से कम हुई है।
दूसरी ओर सोमवार को जिन पांच मरीजों की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक अहमदाबाद और गांधीनगर जिलों में दो-दो हैं। जबकि सूरत में भी एक मरीज की मौत हो गई। अब तक इस महामारी के कारण प्रदेश में 3698 लोग दम तोड़ चुके हैं।
एक्टिव मरीजों की संख्या में भी आई कमी
राज्य के विविध भागों में उपचाराधीन कोरोना के एक्टिव मरीजों में भी इन दिनों लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13487 दर्ज की गई। इनमें से 64 वेंटीलेटर पर हैं जबकि 13423 स्थिर हैं। अब तक कोरोना के कुल 5845715 टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें एक दिन में (मंगलवार को ) 51927 टेस्ट किए गए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी अब लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को कुल 1238 लोगों ने कोरोना को हराया है। अब तक राज्य में 151888 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। जिससे अब स्वस्थ होने की दर 89.84 फीसदी हो गई है।

Home / Ahmedabad / गुजरात में कोरोना के 992 नए मरीज, पांच की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.