script७५ हजार की रिश्वत लेते कांस्टेबल गिरफ्तार | ACB arrest one constable for taking bribe | Patrika News
अहमदाबाद

७५ हजार की रिश्वत लेते कांस्टेबल गिरफ्तार

दो अन्य पर मामला दर्ज, डेढ़ लाख पहले ही लेने का आरोप

अहमदाबादSep 07, 2018 / 11:01 pm

nagendra singh rathore

acb

७५ हजार की रिश्वत लेते कांस्टेबल गिरफ्तार

अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जिले के मांडल थाने के कांस्टबेल भूपेन्द्र सिंह झाला को ७५ हजार रुपए की रिश्वत लेते मांडल से गिरफ्तार किया है। रिश्वत के विरमगाम पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में सेवारत दो कांस्टेबल हितेश देसाई और दिनेश रथवी पर भी मामला दर्ज किया गया है। देसाई व रथवी पर चार सितंबर को ही डेढ़ लाख की रिश्वत लेने का आरोप है।
एसीबी के अनुसार ब्यूरो के टोलफ्री नंबर १०६४ पर एक युवक ने फोन करके शिकायत दी कि विरमगाम उपाधीक्षक कार्यालय के दो कांस्टेबल की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही है। दरअसल इन दोनों कांस्टेबल देसाई व रथवी ने शिकायतकर्ता को प्रोहिबिशन के आरोप में पकड़ा था। आरोपी के साथ मारपीट नहीं करने, उसका वाहन जब्त नहीं करने एवं उसके साथियों को गिरफ्तार नहीं करने तथा उसके पास से शराब की बरामदगी खुले में से बताने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
चार सितंबर को ही दोनों कांस्टेबलों की ओर से डेढ़ लाख रुपए शिकायतकर्ता व उनके साथियों से ले लेने और शेष ७५ हजार की राशि के लिए मांडल थाने के कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह झाला के जरिए संपर्क करने का आरोप है। झाला ने शुक्रवार को रिश्वत की राशि मांडल में लाकर देने को कहा था। इसकी शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाया और भूपेन्द्र सिंह को ७५ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
एसीबी के अनुसार ब्यूरो के टोलफ्री नंबर १०६४ पर एक युवक ने फोन करके शिकायत दी कि विरमगाम उपाधीक्षक कार्यालय के दो कांस्टेबल की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही है। दरअसल इन दोनों कांस्टेबल देसाई व रथवी ने शिकायतकर्ता को प्रोहिबिशन के आरोप में पकड़ा था। आरोपी के साथ मारपीट नहीं करने, उसका वाहन जब्त नहीं करने एवं उसके साथियों को गिरफ्तार नहीं करने तथा उसके पास से शराब की बरामदगी खुले में से बताने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
चार सितंबर को ही दोनों कांस्टेबलों की ओर से डेढ़ लाख रुपए शिकायतकर्ता व उनके साथियों से ले लेने और शेष ७५ हजार की राशि के लिए मांडल थाने के कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह झाला के जरिए संपर्क करने का आरोप है। झाला ने शुक्रवार को रिश्वत की राशि मांडल में लाकर देने को कहा था। इसकी शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाया और भूपेन्द्र सिंह को ७५ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो