script

रिश्वत लेने के आरोप में तहसीलदार गिरफ्तार

locationअहमदाबादPublished: May 18, 2019 08:16:55 pm

पांच हजार लेते ही एसीबी की टीम ने पकड़ा
 

ACB

रिश्वत लेने के आरोप में तहसीलदार गिरफ्तार

अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने खेड़ा जिले की महेमदाबाद तहसील के तहसीलदार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है।
तहसीलदार के विरुद्ध एक युवक ने एसीबी में शिकायत दी थी। जिसमें आरोप लगाया कि उसने उसकी पुत्रियों की सहमति से पुस्तैनी खेती की जमीन में से पुत्रियों का नाम हटाने के लिए आवेदन किया था। इस आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आवेदक की पुत्रियों के नाम हटाने के एवज में तहसीलदार ने पहले 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
आरोप है कि बाद में पांच हजार रुपए में काम करने पर सहमति जताई। इस मामले में खेडा एसीबी में शिकायत करने पर टीम ने शनिवार को जाल बिछाया और महेमदाबाद में स्थित तहसीलदार कार्यालय में आरोपी की चैम्बर में ही आरोपी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोप है कि बाद में पांच हजार रुपए में काम करने पर सहमति जताई। इस मामले में खेडा एसीबी में शिकायत करने पर टीम ने शनिवार को जाल बिछाया और महेमदाबाद में स्थित तहसीलदार कार्यालय में आरोपी की चैम्बर में ही आरोपी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो