scriptAhmedabad News सब रजिस्ट्रार कार्यालय का जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार | ACB, Bribe, Crime, Ahmedabad, Sub registrar office, | Patrika News

Ahmedabad News सब रजिस्ट्रार कार्यालय का जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

locationअहमदाबादPublished: Feb 27, 2020 11:14:34 pm

ACB, Bribe, Crime, Ahmedabad, Sub registrar office, एसीबी ने घी कांटा स्थित कार्यालय में की कार्रवाई

Ahmedabad News सब रजिस्ट्रार कार्यालय का जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

Ahmedabad News सब रजिस्ट्रार कार्यालय का जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अहमदाबाद के घी कांटा में स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय के जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट राजेश पटेल (५६)को ११४० रुपए की रिश्वत रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान उसके पास से हिसाब के अलावा १०४४५ रुपए अतिरिक्त बरामद हुए, जिस संदर्भ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उस नकदी को जब्त किया गया है। इस बेहिसाबी नकदी मिलने के मामले में अलग से कार्रवाई की जाएगी।
एसीबी अहमदाबाद शहर के पुलिस निरीक्षक के.आर.सक्सेना को सूचना मिली थी कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अपने मकान, दुकान व प्लॉट के दस्तावेज (रजिस्ट्री) की सर्टिफाइड (प्रमाणित) प्रतिलिपि लेने आने वाले लोगों से फीस के अलावा अतिरिक्त रुपए मांगे जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसीबी ने बुधवार को सब रजिस्ट्रार कार्यालय घी कांटा में एक डिकोयर की मदद से कार्रवाई की। इस दौरान मकान के दस्तावेज की सर्टिफाइड प्रतिलिपि देने की फीस के अतिरिक्त ११४० रुपए जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट राजेश पटेल की ओर से मांगे गए। यह राशि स्वीकारते हुए एसीबी ने राजेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो