अहमदाबाद

वरिष्ठ मापतोल निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

acb, bribe, Crime, Sabarkantha, Gujarat -एसीबी ने पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर पकड़ा
 

अहमदाबादOct 30, 2021 / 09:09 pm

nagendra singh rathore

वरिष्ठ मापतोल निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

हिम्मतनगर/अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी-Anti corruption bureau) ने साबरकांठा जिले के कानूनी माप विज्ञान कार्यालय के वरिष्ठ मापतोल निरीक्षक हेमंतकुमार वाणवी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है।
एसीबी के समक्ष एक पंट्रोल पंप संचालक ने निरीक्षक के विरुद्ध शिकायत दी है। जिसमें बताया कि उसका शामळाजी अहमदाबाद हाईवे पर पेट्रोल पंप है। हर साल पेट्रोल पंप संचालक को मापतोल अधिकारी के समक्ष रूबरू स्टेंपिंग कराना अनिवार्य होता है। जिससे उन्होंने वरिष्ठ निरीक्षक से संपर्क किया था। आरोप है कि उन्होंने स्टेंपिंग करने के लिए १५ हजार रुपए की मांग की। जिससे उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी में की।
एसीबी गांधीनगर शाखा के सहायक निदेशक ए के परमार के सुपरविजन में साबरकांठा एसीबी पीआई वी एन चौधरी एवं उनकी टीम ने शनिवार को जाल बिछाया। पेट्रोल पंप पर ही वरिष्ठ मापतोल निरीक्षक को १५ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों धर दबोचा है। पेट्रोल पंप पर ही वरिष्ठ मापतोल निरीक्षक को १५ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों धर दबोचा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.