scriptAhmedabad news फूड लाइसेंस रिन्यू करने को पांच सौ की रिश्वत लेते जूनियर क्लर्क गिरफ्तार | ACB, Bribe, junior clerk, Bhavnagar, Ahmedabad news, ACB Gujarat, food | Patrika News

Ahmedabad news फूड लाइसेंस रिन्यू करने को पांच सौ की रिश्वत लेते जूनियर क्लर्क गिरफ्तार

locationअहमदाबादPublished: Mar 17, 2020 06:05:40 pm

ACB, Bribe, junior clerk, Bhavnagar, Ahmedabad news, ACB Gujarat, food license

Ahmedabad news फूड लाइसेंस रिन्यू करने को पांच सौ की रिश्वत लेते जूनियर क्लर्क गिरफ्तार

Ahmedabad news फूड लाइसेंस रिन्यू करने को पांच सौ की रिश्वत लेते जूनियर क्लर्क गिरफ्तार

अहमदाबाद. नाश्ते की दुकान का फूड लाइसेंस रिन्यू करने के लिए पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते भावनगर जिले के खाद्य एवं औषधि नियमन कार्यालय के जूनियर क्लर्क महेन्द्र सिंह सरवैया को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी ने मंगलवार को भावनगर बहुमंजिला भवन में स्थित जिला खाद्य एवं औषधि नियमन कार्यालय में जाल बिछाकर आरोपी जूनियर क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल एसीबी को शिकायत मिल रहीं थी कि भावनगर जिले में फूड लाइसेंस को रिन्यू करने और उसका सर्टिफिकेट जारी करने के नाम पर सौ से लेकर पांच सौ रुपए तक की रिश्वत ली जा रही है। इस बाबत शिकायत मिलने पर एक नाश्ते की दुकान चलाने वाले दुकानदार की मदद से एसीबी ने जाल बिछाया।
दुकानदार के नाश्ते की दुकान का फूड लाइसेंस रिन्यू कराना था। करवाना था। उसने भावनगर में खाद्य एवं औषधि विभाग में इसके लिए आवेदन किया। जूनियर क्लर्क महेन्द्र सिंह सरवैया ने इस काम के लिए पांच सौ रुपए की रिश्वत की मांग की। इस बाबत एसीबी बोटाद थाने के इन्चार्ज पीआई डी.के.वाघेला एवं उनकी टीम ने जूनियर क्लर्क को मंगलवार को कार्यालय में ही रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो