भाई रिश्वत लेने के आरोप में हो चुका है बर्खास्त
Gujarat ACB के अनुसार आरोपी सब रजिस्ट्रार जितेन्द्र का बड़ा भाई नितिन पटेल गांधीनगर में एआरटीओ के रूप में कार्यरत था। उस समय वर्ष 2017 में वह भी 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी के हाथों पकड़ा गया था। बाद में उसे नौकरी से डिसमिस (बर्खास्त) कर दिया गया। एसीबी सूत्रों का कहना है कि आरोपी की पत्नी भी खेड़ा जिले में सब रजिस्ट्रार के तौर पर कार्यरत हैं।