scriptVIDEO: लैंड एंड रेकॉर्ड सर्वेयर को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा | ACB, Gujarat, palanpur, bribe, crime | Patrika News

VIDEO: लैंड एंड रेकॉर्ड सर्वेयर को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

locationअहमदाबादPublished: Sep 14, 2021 09:44:42 pm

ACB, Gujarat, palanpur, bribe, crime -एसीबी ने पालनपुर की एक दुकान में जाल बिछा की कार्रवाई

VIDEO: लैंड एंड रेकॉर्ड सर्वेयर को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

VIDEO: लैंड एंड रेकॉर्ड सर्वेयर को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बनासकांठा मुख्यालय पालनपुर स्थित लैंड एंड रेकॉर्ड कार्यालय के सर्वेयर हरेश प्रजापति को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते मंगलवार को पकड़ा है।
एसीबी ने शिकायत के आधार पर पालनपुर में कोजी रोड स्थित एक दुकान में जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।
एसीबी के अनुसार आरोपी के विरुद्ध एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। उसका कहना था कि सर्वे के दौरान जमीन के क्षेत्रफल में कमी सामने आई थी। इस मामले में आवेदन कर उन्होंने जमीन का पुन: सर्वे करने की मांग की थी। आरोप है कि जमीन का सर्वे कर उसकी कमी को पूरा बताने के लिए सर्वेयर की ओर से 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। 10 हजार रुपए सर्वेयर ने पहले ही ले लिए थे। शेष 30 हजार की मांग कर रहा था। इस मामले में शिकायत के आधार पर एसीबी ने मंगलवार को जाल बिछाया और आरोपी को रंगेहाथ 30 हजार रुपए लेते हुए पकड़ लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो