scriptAccused Car driver accepted car speed is 120 kmph, video viral | Ahmedabad Video: इस्कॉन ब्रिज हादसा: आरोपी तथ्य ने कबूला-120 किलोमीटर की रफ्तार पर थी कार | Patrika News

Ahmedabad Video: इस्कॉन ब्रिज हादसा: आरोपी तथ्य ने कबूला-120 किलोमीटर की रफ्तार पर थी कार

locationअहमदाबादPublished: Jul 21, 2023 10:25:08 pm

Accused Car driver accepted car speed is 120 kmph, video viral -आरोपी के घटना के बाद कबूलनामे का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस के लिए अहम सबूत साबित हो सकता है ये वीडियो, कहा, सामने लोग नहीं दिखे नहीं तो ब्रेक लगाता

Ahmedabad Video: इस्कॉन ब्रिज हादसा: आरोपी तथ्य ने कबूला-120 किलोमीटर की रफ्तार पर थी कार
Ahmedabad Video: इस्कॉन ब्रिज हादसा: आरोपी तथ्य ने कबूला-120 किलोमीटर की रफ्तार पर थी कार

Ahmedabad. शहर के इस्कॉन ब्रिज पर बुधवार मध्यरात्रि बाद हुए दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार कार से 14 से ज्यादा लोगों को टक्कर मारने वाले आरोपी तथ्य पटेल के कबूलनामे से जुड़ा एक अहम वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हादसे के बाद के इस वीडियो में लोग आरोपी से सवाल-जबाव करते सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो में आरोपी खुद लोगों के पूछने पर यह कहते हुए सुनाई पड़ रहा है कि घटना के समय उसकी कार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। इतना ही नहीं, वह यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि उसे ब्रिज पर सड़क पर खड़े लोग नजर नहीं आए। यदि उसे लोग नजर आते तो वह ब्रेक लगा देता। यह वीडियो इस मामले की जांच कर रही सरखेज-गांधीनगर ट्रैफिक पुलिस-2 के लिए अहम सबूत साबित हो सकता है। जिसमें आरोपी खुद यह स्वीकारता सुनाई दे रहा है कि घटना के समय वह 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.