कांकरिया में भी आचार्य महाप्रज्ञ के जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारम्भ
तेरापंथ भवन में

अहमदाबाद. तेरापंथ भवन कांकरिया मणिनगर में भी तेरापंथ धर्मसंघ के दशमाधिशास्ता आचार्य महाप्रज्ञ के जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारम्भ हुआ। आचार्य महाश्रमण शिष्या साध्वी रामकुमारी ने आचार्य महाप्रज्ञ के जीवन से जुड़ी अनेक घटनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि महाप्रज्ञ एक योगीराज थे ,उन्होंने जो भी बताया था उन सभी बातों को अपने जीवन मे जीया था।
महिला मंडल, अणुव्रत समिति, ज्ञानशाला की ओर से गीतिकाओं की प्रस्तुति दी गई। महिला प्रकोष्ठ की सदस्याओं ने आचार्य महाप्रज्ञ के जीवन पर एक परिसंवाद प्रस्तुत किया। कांकरिया सभा के अध्यक्ष रायचंद लुनिया, उपाध्यक्ष हंसराज सेखानी, तेरापंथ युवक परिषद के कोषाध्यक्ष ललित बेगवानी, अणुव्रत समिति के संगठन मंत्री मनोज सिंघी, महिला मंडल की विशाखा दफ्तरी, ज्ञानशाला की रक्षा तातेड़ के अलावा नवरत्न गांधी व बाबूलाल चौपड़ा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
कांकरिया सभा की ओर से वर्ष भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बैनर का अनावरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र व जप से की गई। कांकरिया भवन को आचार्य महाप्रज्ञ के विचारों के अनेकों बैनर से सजाया गया। कांकरिया सभा के मंत्री मनोज लुनिया ने आभार व्यक्त किया। तेरापंथ युवक परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष वीरेन्द्र मणोत ने संचालन किया।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज