scriptडिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रोविजनल मेरिट में 42763 विद्यार्थियों को जगह, रिषी अव्वल | ACPDC, Diploma Engineering, Provisional merit, Rishi Patel on top, Guj | Patrika News

डिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रोविजनल मेरिट में 42763 विद्यार्थियों को जगह, रिषी अव्वल

locationअहमदाबादPublished: Sep 06, 2021 09:47:54 pm

ACPDC, Diploma Engineering, Provisional merit, Rishi Patel on top, Gujarat, -57 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए 45126 विद्यार्थियों ने किया है आवेदन

डिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रोविजनल मेरिट में 42763 विद्यार्थियों को जगह, रिषी अव्वल

डिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रोविजनल मेरिट में 42763 विद्यार्थियों को जगह, रिषी अव्वल

अहमदाबाद. व्यावसायिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीडीसी) ने राज्य के 145 डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की सोमवार को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट घोषित कर दी। इस वर्ष डीई में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 45126 विद्यार्थियों में से 42763 विद्यार्थियों को प्रोविजनल मेरिट में जगह दी गई है। इसमें 323 विद्यार्थी आईटीआई और टीईबी सर्टिफिकेट धारक शामिल हैं। 300 में से 299 मेरिट अंक के साथ रिषी पटेल राज्यभर में अव्वल है। जबकि मेरिट के अंतिम विद्यार्थी के मेरिट अंक 57 हैं।
एसीपीडीसी के सदस्य सचिव भास्कर अय्यर के अनुसार राज्य में इस वर्ष डीई कोर्स में 144 पॉलिटेक्निक व डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेजों में 57314 सीटों पर प्रवेश समिति की ओर से प्रवेश दिया जाना है। इसमें 31 सरकारी पॉलिटेक्निक में 19166 सीटें, पांच अनुदानित पॉलिटेक्निक में 1515 सीट और 109 निजी डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेजों की 36633 सीटें शामिल हैं।
इस वर्ष प्रवेश के लिए 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे, जिसके चलते 45126 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जिसमें 362 विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने आईटीआई या टीईबी से कोर्स किया है।
प्रोविजनल मेरिट में 42763 विद्यार्थियों को जगह मिली है जिसमें 42440 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी हैं जबकि 323 आईटीआई या टीईबी सर्टिफिकेट धारक हैं।
इसमें अन्य राज्यों के 129 विद्यार्थी भी शामिल हैं जिन्होंने स्टडी इन गुजरात योजना के तहत प्रवेश के लिए आवेदन किया है।
मेरिट में 2363 विद्यार्थियों को जगह नहीं मिली है, क्योंकि इनमें से 712 विद्यार्थियों की योग्यता कम थी। 1651 विद्यार्थियों ने जरूरी प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध करवाए। जबकि 601 ने एक से ज्यादा बार रजिस्ट्रेशन किया था।
अय्यर ने बताया कि प्रोविजनल मेरिट में विद्यार्थी का ब्यौरा और अंक दिए गए हैं इसे विद्यार्थी भी अपने लॉग इन से देख सकते हैं। इसमें यदि कोई सुधार है तो विद्यार्थी 12 सितंबर शाम पांच बजे तक जरूरी दस्तावेजों के साथ लॉग इन के जरिए क्वेरी सेक्शन से समिति को भेज सकते हैं।
इस श्रेणी के इतने विद्यार्थी
42763 विद्यार्थियों की प्रोविजनल मेरिट में सामान्य वर्गके 21061, एससी के 4737, एसटी के 5349 विद्यार्थी हैं। जबकि एसईबीसी के 9212 और ईडब्ल्यूएस के 2404 विद्यार्थी शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो