scriptजामनगर के आदर्श श्मशान गृह में भरा पानी, आज भी रहेगा बंद | Adarsh crematorium in jamnagar, Gujrat news, | Patrika News

जामनगर के आदर्श श्मशान गृह में भरा पानी, आज भी रहेगा बंद

locationअहमदाबादPublished: Jul 09, 2020 12:57:47 am

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

जामनगर के मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार लालपुर में होगा

जामनगर के आदर्श श्मशान गृह में भरा पानी, आज भी रहेगा बंद

जामनगर के आदर्श श्मशान गृह में भरा पानी, आज भी रहेगा बंद

जामनगर. शहर और जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश का पानी भरने के कारण शहर का आदर्श श्मशान गृह गुरुवार तक बंद रखने का निर्णय किया गया है।


शहर के रणजीत सागर डैम और कंकावटी डैम छलकने के अलावा रंगमती व नागमती नदियों में भी पानी की निरंतर आवक होती रही है। इस कारण आदर्श श्मशान गृह मेें पानी भरने के चलते फर्नेस की दोनों भट्ठियों पानी में डूब गई हैं। इनके अलावा वहां रखी लकडिय़ां भी पूरी तरह से गीली हो गई हैं और पानी में बह गई हैं।
इसके मद्देनजर श्मशान गृह समिति की ओर से मंगलवार से तीन दिनों के लिए आदर्श श्मशान गृह को बंद रखने का निर्णय किया गया है। समिति के सदस्यों का कहना है कि इन तीन दिनों में जामनगर शहर के मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार लालपुर स्थित श्मशान गृह में किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व, वर्ष 2007 में भी ऐसी ही स्थिति हुई थी और शहर के नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अब वर्ष 2020 में पुन: वैसी ही स्थिति उत्पन्न हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो