scriptआचार संहिता लागू होने के बाद 2.90 करोड़ जब्त | After code of conduct 2.90 crore seized | Patrika News

आचार संहिता लागू होने के बाद 2.90 करोड़ जब्त

locationअहमदाबादPublished: Apr 21, 2019 09:13:37 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

अहमदाबाद में आयकर व पुलिस की कार्रवाई

Collector

आचार संहिता लागू होने के बाद 2.90 करोड़ जब्त

अहमदाबाद. लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को होने के बाद राज्यभर में आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव आयोग ने आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया, जिसमें अलग-अलग टीमें बनाई गईं। कार्रवाई के दौरान 2 करोड़ 90 लाख 43 हजार 653 रुपए जब्त किए गए।
अहमदाबाद जिलाभर में चुनाव पर होने वाले खर्च पर नजर रखने के लिए ६३ फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें (एफएसटी) बनाई गईं। वहीं ६३ स्ट्रेटेजिक सर्वेलांस टीम (एसएसटी), ६३ विडियो सर्वेलंस टीम (वीएसटी) बनाई गई। सिंगल विन्डो सिस्टम भी कार्यरत किए गए। दस मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई थी, तब से आचार संहिता लागू हो गई थी। इसके बाद से स्ट्रेटेजिक सर्वेलांस टीम (एसएसटी) ने 9 लाख 80 हजार रुपए, आयकर विभाग ने 79 लाख 90 हजार 190, पुलिस ने 1 करोड़ 50 लाख रुपए और केन्द्रीय जीएसटी ने 50 लाख 73 हजार 463 रुपए जब्त किए।
वाहनों की निगरानी के लिए जीपीएस
इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट की हैण्डलिंग करने के लिए सभी पोलिंग अधिकारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया। वहीं सही समय की निगरानी के लिए सेक्टर अधिकारियों के वाहनों में जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम लगाया गया। ईवीएम कंट्रोल रूम की लगातार निगरानी रहेगी। इसके लिए पर्याप्त कर्मचारी हैं। जहां 10 हजार 202 बैलेट यूनिट हैं, 6739 कंट्रोल यूनिट और 7189 वीवीपेट हैं, जो जिले की 21 विधानसभा में आवंटित की गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो