पहले नाराज, अब मंत्री बनने के बाद तुरंत बदले सुर
-वडोदरा को एम्स नहीं मिलने के कारण उन्होंने काफी नाराजगी जताई थी,

अहमदाबाद. 29 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक योगेश पटेल को मंत्री बनाया गया। वडोदरा की मंाजलपुर सीट से भाजपा विधायक पटेल गत विधानसभा चुनाव के बाद गठित नई सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने के कारण नाराज थे। मंत्री बनने के तुरंत बाद योगेश पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी गुजरात की लोकसभा की सभी 26 सीटें जीतेगी और गरीबों-मध्यमवर्ग के लोगों की सरकार केन्द्र में बनेगी।
उन्होंने कहा कि वडोदरा में वर्ष 1976 से अतिरिक्त जमीन पर बने मकानों की वैधता की गुहार पहले की सभी सरकारों से लगाई थी, लेकिन रूपाणी सरकार ने यह काम किया। पटेल के मुताबिक विकास की राजनीति को और गतिशील बनाया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि वडोदरा को एम्स नहीं मिलने के कारण उन्होंने काफी नाराजगी जताई थी, इस पर पटेल ने कहा कि नाराजगी का मुख्य कारण वडोदरा के विकास के अलावा और कुछ भी नहीं था।
पटेल के मुताबिक वे जनता के काम को लेकर चुनाव लड़े हैं और इसलिए वे गरीब मध्यम वर्ग के लोगों के लिए काम करेंगे। जो भी विभाग मिलेगा उसे निष्ठापूर्वक निभाने की कोशिश करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज