जानकारी के अनुसार अरवल्ली जिले की मेघरज तहसील के ओढा गांव में कुछ दिन पूर्व एक अधेड़ का शव बरामद हुआ था। परिजनों ने अधेड़ की हत्या की आशंका जताते हुए इसका आरोप पारिवारिक भाई पर लगाया था। मामले की जांच पुलिस कर रही थी। इस बीच आरोपी के खेत में गेहूं कटाई होनी थी। आरोपी ने अपने ऊपर हमले की आशंाक में पुलिस सरंक्षण की मांग की थी। गेहूं कटाई के दौरान पुलिस बल खेत के समीप तैनात थी। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया और पत्थरबाजी की। बताया गया कि पुलिस ने भी जवाब में अश्रु गैस के गोले दाग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।
मामले की जानकारी होते ही पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि पुलिस ने कई ग्रामीणों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। ग्रामीण आरोपी को पुलिस संरक्षण देने पर भड़के थे। उनका कहना था आरोपी को पुलिस ने संरक्षण देकर उसे बचाने की कोशिश की है।