scriptAhmedabad : 10 clinics sealed on charges of illegal medical practice | Ahmedabad : चिकित्सक की अवैध प्रेक्टिस करने के आरोप में 10 क्लीनिक सील तीन के पास नहीं मिली किसी तरह की मेडिकल डिग्री | Patrika News

Ahmedabad : चिकित्सक की अवैध प्रेक्टिस करने के आरोप में 10 क्लीनिक सील तीन के पास नहीं मिली किसी तरह की मेडिकल डिग्री

locationअहमदाबादPublished: Jan 27, 2023 10:48:26 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

 

बायो मेडिकल वेस्ट के निराकरण के लिए नहीं किया गया रजिस्ट्रेशन

Ahmedabad : चिकित्सक की अवैध प्रेक्टिस करने के आरोप में 10 क्लीनिक सील  तीन के पास नहीं मिली किसी तरह की मेडिकल डिग्री
Ahmedabad : चिकित्सक की अवैध प्रेक्टिस करने के आरोप में 10 क्लीनिक सील तीन के पास नहीं मिली किसी तरह की मेडिकल डिग्री
अहमदाबाद. शहर के दक्षिण जोन के लांभा क्षेत्र में महानगरपालिका की टीम ने ऐसे 10 क्लीनिक सील किए हैं जहां अवैध रूप से उपचार की प्रेक्टिस की जा रही थी। इनमें सात क्लीनिक के डाक्टरों के पास डिग्री मिली थी लेकिन वे एलोपेथिक पद्धति से उपचार करते मिले, जो अवैध थी। जबकि तीन के पास तो कोई मेडिकल डिग्री ही नहीं थी। साथ ही इन क्लीनिकों के पास बायो मेडिकल वेस्ट के निराकरण के लिए रजस्ट्रिेशन भी नहीं था। सील किए गए सभी क्लीनिकों में से एलोपेथिक दवाइयां और इंजेक्शन मिले हैं।
महानगरपालिका के अनुसार शहर के लांभा में वैशालीनगर में राजक्लीकि के में छापे के दौरान मिले रघुराज पाल के पास किसी तरह की मेडिकल डिग्री नहीं मिलने के बावजूद एलोपेथिक उपचार पद्धति से उपचार किया जा रहा था। लांभा में ही निसार धांची के क्लीनिक को भी सील किया गया। चिकित्सक की प्रेक्टिस करने वाले इस व्यक्ति के पास किसी भी तरह की डिग्री नहीं मिली। लांभा के ही भरतनगर में राजक्लीनिक में उपस्थित मिली शकुंतला श्रीवास के पास किसी तरह की डिग्री नहीं मिली। इस क्लीनिक से एलोपेथिक दवाइयां मिली हैं। जिनके आधार पर उपचार दिया जाता था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.