Ahmedabad City: पांच दिनों में डेंगू के 107 मरीज, पीलिया-टाइफाइड का बढ़ा प्रकोप
अहमदाबादPublished: Nov 09, 2022 10:52:18 pm
अहमदाबाद शहर
स्वाइन फ्लू के भी चार मरीज


Ahmedabad City: पांच दिनों में डेंगू के 107 मरीज, पीलिया-टाइफाइड का बढ़ा प्रकोप
अहमदाबाद. शहर में इन दिनों भले ही कोरोना महामारी से धीरे-धीरे राहत मिल रही है, लेकिन मच्छरजनित और जलजनित रोगों का प्रकोप काफी हद तक बढ़ा है। शहर के अस्पतालों में जारी माह के शुरुआती पांच दिनों में ही मच्छरजनित रोग डेंगू के 107 मरीज सामने आ चुके हैं। इसी तरह जलजनित रोग पीलिया और टाइफाइड के 98-98 तथा स्वाइन फ्लू संक्रमण के चार मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
शहर में मच्छरजनित रोगों के सामने आए 133 मरीजों में से 107 केवल डेंगू के हैं। वर्ष 2020 में शहर में पूरे नवम्बर माह में डेंगू के 52 मारीज और वर्ष 2021 नवम्बर माह में 419 मरीज सामने आए थे। इस माह के पांच दिनों में मच्छरजनित अन्य रोगों मलेरिया के 10, चिकुनगुनिया के 9, फाल्सीफेरम के सात मरीज हैं। दूसरी ओर जलजनित रोगों के सामने आए कुल 314 मरीजों में 118 उल्टी-दस्त के हैं। पीलिया के 98 और इतने ही टाइफाइड के हैं। जबकि छह दिनों में स्वाइन फ्लू के चार मरीज भर्ती हुए हैं। इस वर्ष छह नवम्बर तक स्वाइन फ्लू के कुल मरीजों की संख्या 1122 तक पहुंच गई है।