रथयात्रा की पूर्व संध्या पर जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. नीमाबेन आचार्य, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने भगवान जगन्नाथ की महाआरती की। राज्य के लोगों की सुख, शांति, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।
सुबह 09:00 बजे-महानगरपालिका
सुबह 09:45 बजे-रायपुर चकला
सुबह 10:30 बजे-खाडिय़ा चार रास्ता
सुबह 11:15 बजे-कालूपुर सर्कल
दोपहर 12 बजे-सरसपुर
दोपहर 01:30 बजे-सरसपुर से वापसी
दोपहर 02:00 बजे-कालूपुर सर्कल
दोपहर 03:15 बजे-दिल्ली चकला
दोपहर 03:45 बजे-शाहपुर दरवाजा
शाम 04:30 बजे-आर सी हाईस्कूल
शाम 05:00 बजे-घी कांटा
शाम 05:45 बजे-पानकोर नाका
शाम 06:30 बजे-माणेक चौक
शाम 08:30 बजे-निज मंदिर वापसी