Ahmedabad : मनपा पर बाकी हैं निजी एवं ट्रस्ट संचालित अस्पतालों के 25 करोड़ रुपए
कोरोना काल में किए गए उपचार के
अहमदाबाद
Updated: March 21, 2022 10:21:47 pm
अहमदाबाद. महानगरपालिका (AMC) की ओर से कोरोना के उपचार के लिए मंजूर किए गए निजी व ट्रस्ट संचालित 58 से 60 अस्पतालों के लिए महानगरपालिका 25 करोड़ रुपए चुकाएगी। ये राशि पिछले आठ से नौ माह से बाकी बताई जा रही है। 31 मार्च से पहले चुकाने का अनुरोध किया है।
अहमदाबाद हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन (एएचएनए) Ahmedabad Hospital and Nursing Home Association (AHNA) के अध्यक्ष डॉ. भरत गढ़वी (Dr. Bharat Gadhvi) के अनुसार कोरोना समर्पित (Corona dedicated) करीब 50 प्राइवेट हॉस्पिटलों को छह करोड़ रुपए चुकाए जाने बाकी हैं। अन्य आठ हॉस्पिटल ट्रस्ट के हैं उन्हें भी 18 से 19 करोड़ रुपए चुकाया जाना शेष है। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान किए गए उपचार की एवज में यह राशि बकाया चल रही है। हालांकि मनपा इसके लिए प्रयास कर रही है। इस संबंध में एक दो दिन में महानगरपालिका को पत्र भी दिया जाएगा। एएचएनए (AHNA) के बैनर तले यह बकाया राशि अस्पतालों ने 31 मार्च से पहले चुकाने का अनुरोध किया है।
सूत्रों के अनुसार रेमडेसिविर इन्जेक्शन ( Remdesivir Injection) को लेकर भी कुछ विवाद उठा है। जिसमें मनपा की ओर से विविध अस्पतालों को रेमडेसिविर इन्जेक्शन उपलब्ध करवाए थे। बताया जा रहा है कि कई अस्पताल ऐसे हैं जिन्हें रेमडेसिविर इन्जेक्शन उपलब्ध करवाए थे, जिसकी कीमत बकाया चल रही है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के उपचार के लिए महानगरपालिका ने निजी एवं ट्रस्ट संचालित अस्पतालों से करार किया था। जिसकी एवज में निर्धारित की गई उपचार की राशि में से 25 करोड़ रुपए आठ से नौ माह से बकाया चल रहे हैं।

File photo (DR. Bharat Gadhvi)
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
