अहमदाबाद

वेजलपुर: फ्लैट की सीढिय़ों पर दो दिन के नवजात को लावारिस छोड़ा, भाग रही मां को पकड़ा

Ahmedabad, abandoned newborn boy, vejalpur, mother caught, ahmedabad police लोगों की सतर्कता के चलते पकड़ में आई युवती, पुलिस ने आईपीसी की धारा 317 के तहत दर्ज की प्राथमिकी

अहमदाबादOct 14, 2021 / 08:36 pm

nagendra singh rathore

वेजलपुर: फ्लैट की सीढिय़ों पर दो दिन के नवजात को लावारिस छोड़ा, भाग रही मां को पकड़ा

अहमदाबाद. शहर के वेजलपुर इलाके में गांधीनगर के पेथापुर में सामने आई बालक को लावारिस छोड़कर जाने की घटना का पुनरावर्तन हुआ है। हालांकि यहां लोगों की सतर्कता रंग लाई, जिसके चलते नवजात बालक को फ्लैट की सीढिय़ों पर छोड़कर भाग रही मां को लोगों ने पकड़ लिया। नवजात बालक और उसकी मां दोनों ही को उपचार के लिए सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, क्योंकि 12 अक्टूबर को ही युवती ने बालक को जन्म दिया है। इस मामले में बालक की मां के विरुद्ध आईपीसी की धारा 317 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
वेजलपुर थाने के पुलिस निरीक्षक एल डी ओडेदरा ने बताया कि यह घटना 13 अक्टूबर की दोपहर को श्रीनंदनगर विभाग चार के एक फ्लैट में हुई। फ्लैट की तीसरी मंजिल की सीढिय़ों पर दो दिन के नवजात को लावारिस छोड़कर 23 वर्षीय उसकी मां छोड़कर चली गई। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर फ्लैट में रहने वाली महिलाएं बाहर निकलीं। इस दौरान एक महिला ने बच्चे की मां को उसी फ्लैट से बाहर निकलते देखा। उसकी शंकास्पद चाल को देखते हुए और बच्चे के रोने की आवाज को देख महिला ने सतर्कता दिखाई और फ्लैट के द्वार से अंदर की ओर आ रहे एक व्यक्ति को बाहर निकल रही युवती को पकडऩे के लिए कहा जिससे बालक की मां को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि बालक को छोडऩे वाली युवती की आयु 23 साल है। वह मिजोरम की रहने वाली है। अविवाहित है। फिर उसे पुलिस को सौंप दिया।
नेपाल मूल के व्यक्ति से थे प्रेम संबंध
ओडेदरा ने बताया कि अब तक की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती के नेपाल मूल के एक व्यक्ति से प्रेम संबंध थे। यह बालक उसी का है। वह ड्राइव इन सिनेमा के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था। पांच-छह महीने से युवती के संपर्क में नहीं है। युवती स्पा में काम करती है। अविवाहित होने और स्पा में काम न मिलने की चिंता के चलते बुधवार को नवजात को लावारिस छोड़ा होने की पुलिस को आशंका है। पुख्ता कारणों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Ahmedabad / वेजलपुर: फ्लैट की सीढिय़ों पर दो दिन के नवजात को लावारिस छोड़ा, भाग रही मां को पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.