script

अब अहमदाबाद एयरपोर्ट का प्रबंधन ‘अदाणी ग्रुपÓ को

locationअहमदाबादPublished: Nov 07, 2020 09:00:25 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Ahmedabad airport, passengers, managment, adani group, Gujarat news: जिम्मेदारी सौंपी, हवाई अड्डे पर हुई पूजा अर्चना

अब अहमदाबाद एयरपोर्ट का प्रबंधन 'अदाणी ग्रुपÓ को

अब अहमदाबाद एयरपोर्ट का प्रबंधन ‘अदाणी ग्रुपÓ को

गांधीनगर. अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad airport) के प्रबंधन (managment) की शनिवार को अदाणी ग्रुप (Adani group) की कंपनी अदाणी अहमदाबाद इन्टरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एएआईएएल) सौंप दी गई। इससे पूर्व शुक्रवार मध्यरात्रि को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण-अहमदाबाद (airport authority of india) के अधिकारियों ने अदाणी ग्रुप के अधिकारियों को चाभी देकर जिम्मेदारी सौंपी। शुक्रवार मध्यरात्रि अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचनेवाले यात्रियों को स्वागत किया गया और कैक भी काटा गया। वहीं शनिवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पूजा-अर्चना की गई। वहीं अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आवाजाही करनेवाले मार्गों पर’ अदाणी एयरपोर्ट्सÓ नाम लिखा दिया गया।
गौरतलब है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एयर ट्रैफिक कंट्रोल और कम्युनिकेशन को छोड़कर 180 से ज्यादा कर्मचारी अदाणी ग्रुप के साथ काम करेंगे, जिसमें वे एक वर्ष तक काम करेंगे। बाद में अगले दो वर्षों के लिए सभी कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर अदाणी ग्रुप की इस कंपनी के साथ हवाई अड्डे पर काम करेंगे। तीन वर्षों बाद अदाणी ग्रुप की कंपनी के कर्मचारी स्वतंत्र तौर पर हवाई अड्डे का प्रबंधन करेंगे। केन्द्र सरकार की ओर से अहमदाबाद के अलावा जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मेंगलुरू एयरपोर्ट के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो