अहमदाबाद

कोरोना ने एक दिन में ले ली 10 की जान, सर्वाधिक चार की मौत अहमदाबाद में

Ahmedabad, AMC, Corona death, Gujarat, Corona update, Ahmedabad news

अहमदाबादJul 12, 2020 / 12:22 am

nagendra singh rathore

कोरोना ने एक दिन में ले ली 10 की जान, सर्वाधिक चार की मौत अहमदाबाद में

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है। शनिवार को बीते 24 घंटे में राज्य में 10 मरीजों की कोरोना ने जान ले ली। इसमें सबसे ज्यादा चार मौतें अहमदाबाद में हुई हंै। वैसे तो यह तीन महीने में एक दिन में हुई सबसे कम मौतें हैं।
फिलहाल राज्य में कोरोना के हॉटस्पॉट चल रहे सूरत में 3 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा। इसके अलावा दाहोद, कच्छ, पाटण में एक-एक मरीजों की मौत हो गई। इस तरह अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2034 तक पहुंच चुकी है।
अहमदाबाद में अब तक 1515 लोगों की मौत हो चुकी है। सूरत में यह संख्या 209 हो चुकी है। वडोदरा में 49, गांधीनगर में 32, अरवल्ली में 24, पाटण में 19, राजकोट में 17, बनासकांठा, मेहसाणा व पंचमहाल में 15-15 तथा भरूच में 11 मरीजों की मौत हो चुकी है।
10 हजार से ज्यादा एक्टिव
राज्य में कोरोना के अब दस हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। 10308 एक्टिव मरीजों में से 73 वेंटिलेटर पर हैं वहीं 10235 की हालत स्थिर है। शनिवार को 502 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही राज्य में अब तक 28685 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.