scriptAhmedabad AMC Heat Action Plan, Traffic Police, Water Hut | AMC Heat Action Plan : यातायात पुलिस कर्मियों के लिए सेंशिटाइजेशन वर्कशोप, बताए गर्मी से बचने का तरीका | Patrika News

AMC Heat Action Plan : यातायात पुलिस कर्मियों के लिए सेंशिटाइजेशन वर्कशोप, बताए गर्मी से बचने का तरीका

locationअहमदाबादPublished: Apr 20, 2023 11:25:37 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

अहमदाबाद में हीट एक्शन प्लान: 283 बगीचे रात 11 बजे तक रहेंगे खुले

AMC Heat Action Plan : यातायात पुलिस कर्मियों के लिए सेंशिटाइजेशन वर्कशोप, बताए गर्मी से बचने का तरीका
AMC Heat Action Plan : यातायात पुलिस कर्मियों के लिए सेंशिटाइजेशन वर्कशोप, बताए गर्मी से बचने का तरीका
Ahmedabad . महानगरपालिका AMC एवं शहर यातायात पुलिस City Traffic Police के संयुक्त तत्वाधान में गुुरुवार को ट्रैफिक पुलिस Traffic Police के सेंसिटाइजेशन वार्कशोप व हीट एक्शन प्लान तैयार किया गया। इस दौरान महानगरपालिका की ओर से शहर के सभी जोन के लिए मोबाइल प्याऊ शुरू की गई। जिसे महापौर किरीट सोलंकी उच्च पुलिस अधिकारियों की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महापौर किरीट परमार, स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बारोट, स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष भरत पटेल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एनएन चौधरी समेत पुलिस के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। मनपा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से वर्कशोफ में यातायात कर्मचारियों को गर्मी के मौसम में होने वाली परेशानियों से बचने व उपायों के संबंध में जानकारी दी गई । इस मौके पर 50000 ओ.आर.एस. के पैकेट का भी वितरण किया गया। शहरवासियों को सभी सात जोनों में जल वितरण के लिए मोबाइल प्याऊ शुरू की गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.