Ahmedabad : जोधपुर मनपा का आरक्षित प्लॉट करवाया खाली
46 आवास समेत 47 निर्माण तोड़े

अहमदाबाद. महानगरपालिका के दक्षिण-पश्चिम जोन में जोधपुर वार्ड स्थित न्यू रामकृष्ण सोसायटी के निकट मंगलवार को मनपा का आरक्षित प्लॉट खाली करवाया। इस प्लॉट में बने 46 छोटे बड़े आवास समेत 47 निर्माणों को तोड़ दिया गया। इससे 21724 वर्ग फीट जमीन खाली हुई है। मनपा का यह प्लॉट 49 हजार वर्ग फीट से भी अधिक है।
अहमदाबाद शहर में जोधपुर क्षेत्र स्थित न्यू रामकृष्ण सोसायटी के निकट टीपी स्कीम नंबर चार (वेजलपुर) में मनपा का रिजर्व प्लॉट है। इस प्लॉट में कुछ लोगों ने अवैध निर्माण किए हैं। प्लॉट को खाली करने के लिए आनंदनगर पुलिस के सहयोग से मनपा ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए यहां से 46 आवास और एक कॉमर्शियल यूनिट को तोड़ दिया। इससे 21724 वर्ग फीट जमीन खाली हुई है। मनपा का यह प्लॉट 49 हजार वर्ग फीट से भी अधिक है। इसके कुछ हिस्से में बन रहे निर्माणों को तोड़ कर पूरे प्लॉट को कब्जे में किया है। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से महानगरपालिका की ओर से अवैध निर्माण हटाने की कवायद चल रही है। जिसके अन्तर्गत मंगलवार को यह बड़ी कार्रवाई की गई।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज