मांडवी से हुआ देश की पहली सागर परिक्रमा का आगाज
Ahmedabad, Bhuj, Sagar parikrama, parshottam rupala
-केन्द्रीय मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला निकले हैं यात्रा पर
-कच्छ जिले के मछुआरों को दी 92.82 लाख की साधन सहायता
अहमदाबाद
Published: March 05, 2022 10:16:26 pm
अहमदाबाद. केन्द्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री परषोत्तम रूपाला ने शनिवार को कच्छ जिले के मांडवी में स्थित क्रांतिगुरू श्यामजीकृष्ण वर्मा स्मारक से देश की पहली सागर परिक्रमा का आगाज कराया।
पहले चरण की इस परिक्रमा के तहत वे खुद मांडवी से पोरबंदर तक यात्रा कर रहे हैं। रूपाला ने कहा कि देश में पहली बार इस प्रकार की परिक्रमा आयोजित की जा रही है, जिसके तहत देशभर के 8000 से ज्यादा किलोमीटर के समुद्री किनारों की परिक्रमा की जाएगी। शुरूआत मांडवी से हुई है।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली जा रही परिक्रमा का उद्देश्य मछुआरों के लिए शुरू की गई केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और लाभ मछुआरों तक पहुंचाना तथा मछुाआरों की समस्याओं को जानकर उन्हें हल करना है, ताकि उनकी आय और जीवन स्तर में भी सुधार हो। रूपाला ने कच्छ जिले के मछुआरों को 92.82 लाख की साधन सहायता प्रदान की। किसान की तर्ज पर मछुआरों और पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) और उस पर ऋण का लाभ देने की केन्द्र सरकार की योजना के तहत मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किए। केसीसी पर ऋण का लाभ लेने वाले कच्छ जिले के दो मछुआरों अजीज कुरेशी और इब्राहिम जुणेजा के साथ बातचीत भी की। साथ ही कहा कि मछुआरों को केसीसी पर ऋण मिलने से उन्हें आसानी होगी। गुजरात सरकार की ओर से भी केसीसी पर ब्याज में राहत दी जा रही है। उन्होने देश के अन्य राज्यों से भी इस प्रकार की राहत मछुआरों-पशुपालकों को देने की अपील की। इस दौरान गुजरात के मंत्री राघवजी पटेल, जीतू चौधरी, गुजरात विधानसभा अध्यक्ष नीमाबेन आचार्य और सांसद विनोद चावड़ा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मांडवी से हुआ देश की पहली सागर परिक्रमा का आगाज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
