Ahmedabad: लंबे समय के बाद फिर से खुला कैंप हनुमान मंदिर
Updated: 26 Nov 2020, 12:41 AM IST
अहमदाबाद. कोरोना काल में बंद रहा शहर में शाहीबाग स्थित कैंप हनुमान मंदिर फिर से भक्तों के लिए खोल दिया गया है। सोमवार को खोले गए इस मंदिर के दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। भक्तों के लिए यह मंदिर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान भक्त मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। मंदिर के पुजारी ट्रस्टी अतुल शर्मा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनकर आने की अपील की है। साथ ही आईडी कार्ड भी लाना रहेगा। बताया जाता है कि यह मंदिर करीब 400 वर्ष पुराना है। इतने लंबे समय में ऐसा पहली बार है जब मंदिर करीब 8 महीने तक बंद रहा। यहां मंगलवार और शनिवार को भारी भीड़ देखी जाती है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज