अहमदाबादPublished: Jul 25, 2023 10:27:25 pm
nagendra singh rathore
Ahmedabad city authorities lack spine to enforce traffic rules: Gujarat HC -हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद नियमों की पालना नहीं होने पर व्यक्त की नाराजगी
Ahmedabad. शहर में पिछले सप्ताह तेज रफ्तार कार से हुई 9 लोगों की मौत के मामले का हवाला देते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि अहमदाबाद शहर प्रशासन ट्रैफिक नियमों की पालना कराने में पूरी तरह असमर्थ रहा है। न्यायाधीश ए एस सुपेहिया और न्यायाधीश एम आर मेंगड़े की खंडपीठ ने कहा कि यदि पुलिस ने नियमित जांच की होती तो इस दुर्घटना को बचा जा सकता था। खंडपीठ मुस्ताक हुसैन कादरी की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रही थी।