scriptशराब छिपाने को ऑटो रिक्शा में सीट के नीचे बनाए थे खाने, पुलिस ने फिर भी दबोचा | Ahmedabad city, Crime, Auto rickshaw, liquor, Ahmedabad police | Patrika News

शराब छिपाने को ऑटो रिक्शा में सीट के नीचे बनाए थे खाने, पुलिस ने फिर भी दबोचा

locationअहमदाबादPublished: Jul 07, 2020 11:37:28 pm

Ahmedabad city, Crime, Auto rickshaw, liquor, Ahmedabad police

शराब छिपाने को ऑटो रिक्शा में सीट के नीचे बनाए थे खाने, पुलिस ने फिर भी दबोचा

शराब छिपाने को ऑटो रिक्शा में सीट के नीचे बनाए थे खाने, पुलिस ने फिर भी दबोचा

अहमदाबाद. शहर में शराब की हेराफेरी करने के दौरान पुलिस की नजर से बचने के लिए ऑटो रिक्शा में पीछे की सीट के नीचे शराब छिपाने के लिए आरोपियों ने खाने बनाए थे। उसमें शराब की बोतलें छिपाकर वे उसकी हेराफेरी कर रहे थे,लेकिन फिर भी वे पुलिस की नजर से नहीं बच सके।
रामोल पुलिस ने सूर्यम ग्रीन तीन रास्ते के पास से गुजर रहे ऑटो रिक्शा को रोककर उसकी तलाशी थी। इस दौरान पीछे की सीट के नीचे उसे खाने बने दिखाई दिए। जांच करने पर उसमें से विदेशी शराब की एक दो नहीं बल्कि 50 बोतलें बरामद हुईं। जिस पर पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक एवं सवार दो युवकों को शराब की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में राहुल पारघी (19) राजस्थान के डूंगरपुर का रहने वाला है, जबकि शैलेष पटेल देत्रोज तहसील के मोटी रामताई गांव हाल रामोल टोल टैक्स के पास का रहने वाला है।
पुलिस ने २५ हजार रुपए कीमत की विदेशी शराब और ७५ हजार रुपए कीमत का सीएनजी ऑटो रिक्शा दोनों को कब्जे में ले लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो