scriptशाहीबाग पुलिस मुख्यालय में आज से होगा डोमिसाइल पुन: सत्यापन | Ahmedabad city police today begune two day Domicile re-verification | Patrika News
अहमदाबाद

शाहीबाग पुलिस मुख्यालय में आज से होगा डोमिसाइल पुन: सत्यापन

राज्य के मेडिकल कॉलेजों का मामला…
सुबह नौ से शाम छह बजे तक होगा पुन:सत्यापन का काम
डोमिसाइल साथ १० प्रमाण-पत्र व उससे जुड़़े प्रमाणपत्र ले जाएं साथ

अहमदाबादJul 16, 2018 / 11:17 pm

nagendra singh rathore

police hq

शाहीबाग पुलिस मुख्यालय में आज से होगा डोमिसाइल पुन: सत्यापन

अहमदाबाद. गुजरात सरकार की ओर से शैक्षणिक वर्ष जून-२०१८ से मेडिकल और डेंटल, आयुर्वेदिक, हौम्योपैथी, नेचुरोपैथी स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए डोमिसाइल अनिवार्य किए जाने के मामले में गुजरात हाईकोर्ट के निर्देश पर अहमदाबाद शहर पुलिस की ओर से शाहीबाग पुलिस मुख्यालय में दो दिनों तक डोमिसाइल का पुन: सत्यापन किया जाएगा। १७ और १८ जुलाई को सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक शाहीबाग शहर पुलिस मुख्यालय में स्थित पुलिस प्रशिक्षण भवन में डोमिसाइल पुन: सत्यापन का कार्य किया जाएगा।
शहर पुलिस की ओर से विद्यार्थियों को कहा गया है कि वह अपने साथ डोमिसाइल प्रमाण-पत्र के साथ दस अन्य प्रमाण-पत्र भी लेकर आएं।

यह १० प्रमाण-पत्र जरूर ले जाएं साथ
जिन दस प्रमाण-पत्रों को डोमिसाइल के पुन: सत्यापन के दौरान विद्यार्थियों को साथ लेकर जाना है उनमें (1) उनकी ओर से मेडिकल-डेंटल प्रवेश समिति के समक्ष पेश किए गए डोमिसाइल की प्रतिलिपि। (2) १०वीं और १२वीं साइंस की अंकतालिका। (३) स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एल.सी.), (४) जन्म का प्रमाणपत्र, (५) कक्षा एक से लेकर १२वीं तक के बोनोफाइड सर्टिफिकेट, (६) मकान का लाइटबिल, (७) मकान का टैक्सबिल, (८) माता-पिता के पहचान-पत्र कार्ड, (९) विगत दस वर्षों से गुजरात में रहे होने के निवास का प्रमाण-पत्र, (१०) डोमिसाइल सर्टिफिकेट में पेश किए हों ऐसे दो फोटो।
इसके अलावा भी विद्यार्थी उनके गुजरात में दस सालों तक रहे हों उससे जुड़े प्रमाण-पत्र अपने साथ ले जाएं।
यह १० प्रमाण-पत्र जरूर ले जाएं साथ
जिन दस प्रमाण-पत्रों को डोमिसाइल के पुन: सत्यापन के दौरान विद्यार्थियों को साथ लेकर जाना है उनमें (1) उनकी ओर से मेडिकल-डेंटल प्रवेश समिति के समक्ष पेश किए गए डोमिसाइल की प्रतिलिपि। (2) १०वीं और १२वीं साइंस की अंकतालिका। (३) स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एल.सी.), (४) जन्म का प्रमाणपत्र, (५) कक्षा एक से लेकर १२वीं तक के बोनोफाइड सर्टिफिकेट, (६) मकान का लाइटबिल, (७) मकान का टैक्सबिल, (८) माता-पिता के पहचान-पत्र कार्ड, (९) विगत दस वर्षों से गुजरात में रहे होने के निवास का प्रमाण-पत्र, (१०) डोमिसाइल सर्टिफिकेट में पेश किए हों ऐसे दो फोटो।
इसके अलावा भी विद्यार्थी उनके गुजरात में दस सालों तक रहे हों उससे जुड़े प्रमाण-पत्र अपने साथ ले जाएं।

ग्राम्य में वेजलपुर तहसीलदार कार्यालय में जांच
अहमदाबाद ग्राम्य इलाके में रहने वाले विद्यार्थियों के डोमिसाइल प्रमाण-पत्र के पुन:सत्यापन के लिए १६ और १७ जुलाई को एस-जी हाईवे पर मकरबा के पास स्थित वेजलपुर तहसीलदार कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक काम किया जाएगा।

Home / Ahmedabad / शाहीबाग पुलिस मुख्यालय में आज से होगा डोमिसाइल पुन: सत्यापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो