scriptAhmedabad: इंदिरा ब्रिज सर्कल के पास 11.82 लाख की एमडी ड्रग्स जप्त, 3 गिरफ्तार | Ahmedabad city Sog arrested 3 accused with 118 gram MD drugs | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: इंदिरा ब्रिज सर्कल के पास 11.82 लाख की एमडी ड्रग्स जप्त, 3 गिरफ्तार

Ahmedabad city Sog arrested 3 accused with 118 gram MD drugs अहमदाबाद शहर एसओजी ने की कार्रवाई, राजस्थान निवासी युवक फरार

अहमदाबादFeb 06, 2023 / 08:46 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad: इंदिरा ब्रिज सर्कल के पास 11.82 लाख की एमडी ड्रग्स जप्त, 3 गिरफ्तार

Ahmedabad: इंदिरा ब्रिज सर्कल के पास 11.82 लाख की एमडी ड्रग्स जप्त, 3 गिरफ्तार

अहमदाबाद. शहर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शहर के इंदिरा ब्रिज सर्कल के पास कार्रवाई करते हुए 11.82 लाख रुपए कीमत की 118 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) जप्त किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि राजस्थान निवासी एक आरोपी फरार है। पकड़े गए आरोपियों में दो सगे भाई शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों में कुबेरनगर बी वार्ड निवासी हिमेश गारंगे (24) व उसका भाई मोनेष गारंगे (30) तथा कुबेरनगर फ्री कोलोनी निवासी चाणक्य उर्फ राजा घमंडे (33) शामिल हैं।

एसओजी को सूचना मिली थी कि कुबेरनगर बी वार्ड में रहने वाले हिमेश और मोनेष नाम के दो सगे भाई ड्रग्स बेचने का काम करते हैं। दोनों ही भाई चाणक्य नाम के एक व्यक्ति को लेकर एमडी ड्रग्स लेने के लिए राजस्थान गए हैं और वहां से आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने रविवार को शहर के इंदिरानगर ब्रिज के पास टीमें तैनात कीं। जैसे ही बताई हुई आरोपियों की कार यहां से गुजरी उसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपियों के पास से ड्रग्स बरामद हुई। जांच करने पर वह मेफेड्रोन होने का खुलासा हुआ। तीनों आरोपियों के पास से 118 ग्राम से ज्यादा एमडी ड्रग्स मिली।आरोपियों की पूछताछ में सामने आया कि वे इस ड्रग्स को राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर निवासी अजय गेहलोत नाम के व्यक्ति के पास से लेकर आए थे। आरोपियों के पास से कार, तीन मोबाइल फोन व ड्रग्स सहित कुल 19 लाख रुपए से ज्यादा का मुद्दामाल जप्त किया गया है। इस मामले में क्राइम ब्रांच में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad: इंदिरा ब्रिज सर्कल के पास 11.82 लाख की एमडी ड्रग्स जप्त, 3 गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो