अहमदाबाद

Ahmedabad : सिविल अस्पताल में पेथोलॉजी और सर्जरी विभाग के चिकित्सकों के बीच तकरार

तीन रेसिडेंट चिकित्सकों को किया निलंबित

अहमदाबादDec 05, 2019 / 09:51 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad : सिविल अस्पताल में पेथोलॉजी और सर्जरी विभाग के चिकित्सकों के बीच तकरार

अहमदाबाद. शहर के सिविल अस्पताल में पेथोलॉजी और सर्जरी विभाग के चिकित्सकों के बीच तकरार होने से तोडफ़ोड़ एवं मारपीट तक की नौबत आ गई। इस मामले में सर्जरी विभाग के तीन चिकित्सकों को एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया।
सिविल अस्पताल की लेबोरेटरी में रक्त की रिपोर्ट को लेकर मामला गरमाया था। सूत्रों के अनुसार सर्जरी विभाग के रेसिडेंट तीन चिकित्सक किसी मरीज की रक्त की रिपोर्ट के मामले में अस्पताल की लेबोरेटरी में गए थे। जहां किसी बात को लेकर लेबोरेटरी में कार्यरत महिला चिकित्सक तथा अन्य कर्मचारियों से भी उनकी कहासुनी हुई। उस दौरान हाथापाई और तोडफ़ोड़ तक की नौबत आ गई। लेबोरेटरी की खिड़की के आसपास तोड़ फोड़ की गई वहीं कुछ कर्मचारियों से हाथापाई भी हो गई। इस संबंध में लेबोरेटरी विभागाध्य ने पुलिस थाने को मामले से अवगत कराया है। दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए तीनों ही जूनियर चिकित्सकों को एक वर्ष के लिए निलंबित करने का निर्णय किया। जिससे सर्जरी विभाग के अन्य चिकित्सकों ने विरोध भी दर्शाया।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad : सिविल अस्पताल में पेथोलॉजी और सर्जरी विभाग के चिकित्सकों के बीच तकरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.