scriptAhmedabad : सिविल अस्पताल में वैक्सीन लेने वालों की संख्या साढ़े तीन हजार से अधिक | Ahmedabad, Civil hospital, vaccine, Corona | Patrika News

Ahmedabad : सिविल अस्पताल में वैक्सीन लेने वालों की संख्या साढ़े तीन हजार से अधिक

locationअहमदाबादPublished: Feb 01, 2021 10:03:43 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

-किसी को गंभीर दुष्प्रभाव नहीं

Ahmedabad : सिविल अस्पताल में वैक्सीन लेने वालों की संख्या साढ़े तीन हजार से अधिक

Ahmedabad : सिविल अस्पताल में वैक्सीन लेने वालों की संख्या साढ़े तीन हजार से अधिक

अहमदाबाद. शहर के सिविल अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लेने वाले की संख्या साढ़े तीन हजार के पार हो गई। इनमें से किसी को भी गंभीर दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वैक्सीन लेने के बाद सामान्य बुखार या सिरदर्द होना सामान्य बात है इससे घबराने जैसी कोई बात नहीं है।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जयप्रकाश मोदी ने बताया कि सिविल अस्पताल में 11 दिनों में वैक्सीन लेने वालों की संख्या 3553 पर पहुंच गई है। इसके अलावा दो दिनों में 710 पुलिस कर्मियों ने भी आकर सिविल अस्पताल में वैक्सीन ली है। इनमें से किसी को भी गंभीर साइड इपेक्ट नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि विविध स्टेशनों से आईं महिला पुलिस कर्मियों में कुछ को सामान्य असर हुआ है। उन्हें अस्पताल में दवाई दे दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस यह वैक्सीन काफी सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है जिससे घबराने जैसी कोई बात नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो