अहमदाबाद में 19665 लोग दे चुके हैं कोरोना को मात
3157 हैं एक्टिव मरीज

अमहदाबाद. गुजरात में कोरोना के सबसे अधिक मरीज अहमदाबाद शहर में दर्ज हुए हैं। अब तक सामने आए 24353 मरीजों में से 19665 स्वस्थ हो गए हैं। जबकि 1531 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल शहर के विविध अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 3157 (एक्टिव) मरीज उपचाराधीन हैं।
अहमदाबाद शहर के सिविल अस्पताल में से सबसे अधिक 2762 मरीज ठीक होकर घरों को गए हैं। इसी तरह से सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) से 2673 लोगों को छु्ट्टी दे दी गई है। सोला सिविल अस्पताल में 555, यूएन मेहता से 152, कैंसर अस्पताल से 57 समेत सरकारी अस्पताल से 6324 लोग स्वस्थ हो गए हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों से 4886 मरीज ठीक हुए हैं। सरकारी कोविड केयर सेंटर से 1716 और निजी कोविड केयर सेंटर से 442 मरीज ठीक हुए हैं। घरों पर उपचार ले रहे (होम आईसोलेशन) के मरीजों में से भी 6197 ने कोरोना को हराया है।
सिविल अस्पताल में सबसे अधिक मौत
अहमदाबाद शहर में कोरोना के कारण हुई 1531 मौत में से सबसे अधिक 628 मौत सिविल अस्पताल में हुई है। एसवीपी अस्पताल में अब तक 225, सोला सिविल अस्पताल में 87, यूएन मेहता में 31, जीसीआरआई में 103, किडनी अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में 66, शारदाबेन अस्पताल में 16, एल.जी. अस्पताल में छह, ईएसआईसी (बापूनगर) में चार समेत सरकारी अस्पतालों में अब तक कोरोना के कारण 1166 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा निजी अस्पतालों में इस वायरस के चलते 364 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक मरीज ने सरकारी कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज