script

गुजरात में कोरोना के नए मरीजों में अहमदाबाद के 41 फीसदी

locationअहमदाबादPublished: Jan 20, 2022 09:27:57 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

एक दिन में 9957 संक्रमित, सात की मौत

गुजरात में कोरोना के नए मरीजों में अहमदाबाद के 41 फीसदी

गुजरात में कोरोना के नए मरीजों में अहमदाबाद के 41 फीसदी,गुजरात में कोरोना के नए मरीजों में अहमदाबाद के 41 फीसदी,गुजरात में कोरोना के नए मरीजों में अहमदाबाद के 41 फीसदी

अहमदाबाद. कोरोना काल में कोरोना का सबसे अधिक कहर अहमदाबाद जिले में रहा है। अब तीसरी लहर में भी प्रकोप बढ़ गया है। गुरुवार को राज्य के नए मरीजों में करीब 41 फीसदी अहमदाबाद के हैं। एक ही दिन में शहर में सात लोगों की मौत भी हो गई है।
अहमदाबाद जिले में गुरुवार को कोरोना के कुल 9957 मरीज सामने आए हैं। इनमें शहर के 9837 हैं। राज्य के कुल नए मामलों का यह 40.66 फीसदी है। राज्य की तरह जिले में ही गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक मरीज हैं।
एक्टिव मरीज 38 हजार से अधिक
राज्य के कुल एक लाख से अधिक एक्टिव केसों में से अहमदाबाद जिले के ही 38045 मरीज हैं। जिले भर में गुरुवार को 3782 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
कुल मामले तीन लाख के पार

राज्य में अब तक एक 10 लाख से अधिक मामलों में से 304353 अहमदाबाद जिले के हैं। गुरुवार को सात लोगों की मौत के साथ ही अब तक 3434 लोगों की मौत हो गई है। जबकि जिले में 263271 लोग इस महामारी को मात भी दे चुके हैं।
अहमदाबाद में एक ही दिन में 41 नए कन्टेनमेंट जोन
अहमदाबाद. राज्य में कोरोना के मामले में सबसे संक्रमित अहमदाबाद शहर में गुरुवार को 41 नए कन्टेनमेंट जोन प्रभावी किए गए हैं। दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण नए कन्टेनमेंट जोन बनाने पड़ रहे हैं।
अहमदाबाद में जो नए कन्टेनमेंट प्रभावी हुए हैं उनमें से सबसे अधिक पश्चिम तथा दक्षिण-पश्चिम जोन में 10-10 हैं। इसके अलावा पूर्व में आठ, दक्षिण में पांच, उत्तर पश्चिम में तीन, मध्य एवं पूर्व में दो-दो और उत्तर जोन में एक माइक्रो कन्टेनमेंट जोन लगाए गए हैं। इसके अलावा 14 माइक्रो कन्टेनमेंट जोन से मुक्ति भी मिली है। बुधवार को शहर में कुल कन्टेनमेंट जोन 104 थे जो बढ़कर 131 हो गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो