अहमदाबाद

गांधीनगर में यात्रियों को ऑटो में बिठाकर कीमती सामान चुराने के आरोप में 3 गिरफ्तार

Ahmedabad crime branch arrests 3 accused of theft gang -शहर क्राइम ब्रांच ने नोबलनगर से पकड़ा, 63 हजार नकद और ऑटो रिक्शा की जप्त, दो मामले सुलझे

अहमदाबादMar 22, 2023 / 10:01 pm

nagendra singh rathore

गांधीनगर में यात्रियों को ऑटो में बिठाकर कीमती सामान चुराने के आरोप में 3 गिरफ्तार

Ahmedabad. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अलग अलग इलाकों से यात्रियों को ऑटो रिक्शा में बिठाकर साथियों की मदद से उनके बैग व जेब से कीमती सामान या नकदी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच ने शहर के नोबलनगर इलाके से एक ऑटो रिक्शा से गुजर रहे तीन आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से 63 हजार रुपए की नकदी और ऑटो रिक्शा जप्त की है। पकड़े गए आरोपियों में प्रकाश उर्फ जाडियो पटणी (40), प्रदीप उर्फ बटको पटणी (39) और जीतूभाई पारदासाणी (49) शामिल हैं। प्रकाश और प्रदीप मेघाणीनगर में गुजरात हाऊसिंग बोर्ड के मकानों में रहते हैं, जबकि जीतू माया सिनेमा के पास रहता है। ये तीनों ही आरोपी दो अन्य लोगों के साथ मिलकर गांधीनगर ऑटो रिक्शा लेकर जाते थे।

वहां यात्रियों को ऑटो में बिठाते। उनका साथी कभी पहले और कभी बाद में आगे से ऑटो में बैठता था। फिर यात्री के बैग से या उसकी जेब से कीमती सामान, नकदी चोरी कर लेते थे। इन्होंने 25 दिन पहले तीनों ने मिलकर गांधीनगर घ-5 सर्कल से एक व्यक्ति को ऑटो में बिठाया। उसकी नजर बचाते हुए उसकी जेब से 16 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। इसके अलावा 12 दिन पहले तीनों ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गांधीनगर 6-7 बस स्टेंड के पास से दोपहर के समय एक यात्री को बिठाया। उसकी जेब से 47500 रुपए की नकदी पार कर दी। इस संबंध में गांधीनगर के सेक्टर सात और इन्फोसिटी थाने में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज हैं। यह दोनों ही मामले सुलझे हैं। इन दोनों को गांधीनगर पुलिस को सौंप दिया है। प्रकाश इससे पहले भी अहमदाबाद, पाटण जिले में चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। पासा के तहत जेल जा चुका है। प्रदीप भी पासा के तहत जेल जा चुका है।

Home / Ahmedabad / गांधीनगर में यात्रियों को ऑटो में बिठाकर कीमती सामान चुराने के आरोप में 3 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.