आरोपी महेन्द्र सिंह के पास से अतुल ने खरीदी थी जमीन
Ahmedabad crime branch की जांच में सामने आया कि आरोपी महेन्द्र सिंह के पास से अतुल पटेल ने 2017 में कलोल तहसील के गोलतरा गांव में स्थित महेन्द्र सिंह की पौने तीन बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन के पैसों को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। इसी के चलते महेन्द्र सिंह ने अपने पु्र कुलदीपसिंह, जयदीप सिंह के साथ मिलकर अतुल के अपहरण की योजना बनाई। अपहरण में जयदीप सिंह ने उसके मित्र राहुल मोदी की मदद ली थी।
मदद के एवज में राहुल ने लिए 10 लाख रुपए
Ahmedabad crime branch के अनुसार जयदीप सिंह के मित्र राहुल मोदी ने अतुल पटेल के अपहरण में उसकी मदद करने के लिए 10 लाख रुपए जयदीप के पास से लिए थे। अपहरण के लिए राहुल ने उसके मित्र मोहसिन फकीर को तैयार किया फिर मोहसिन के कहने से मोहसिन के मित्र मो.तौफिक मेमण, मो.अबरार अंसारी व मो.आरिफ सिंधी तैयार हुए। इन सभी ने बुधवार सुबह पौने नौ बजे मोटेरा गांव से अतुलपटेल का अपहरण कर लिया। राहुल ने अपने अन्य मित्रों को इस काम के लिए 50-50 हजार रुपए दिए थे।
अतुल को डराने के लिए चलाई गोली
Ahmedabad crime branch के अनुसार आरोपियों अतुल पटेल के मोटेरा स्थित उसके घर से निकलते ही उसकी कार को रोककर अन्य कार में अतुल पटेल का अपहरण कर लिया। उसे लेकर बिलोदरा-उमियानगर गांव में स्थित एक पक्के मकान पहुंचे। जहां ले जाकर उसे डराने के लिए मोहसिन ने अपनी पिस्तोल से उस कमरे में गोली भी चलाई। कमरे से चली हुई खाली गोली (कारतूस) जब्त किया गया है। घबराए अतुल ने अपने भाई को 70 लाख रुपए आरोपियों को देने के लिए कहा। आरोपी पैसे लेने के लिए अहमदाबाद के दास्तान सर्कल पहुंचे। इस दौरान कमरे से क्राइम ब्रांच ने अतुल को छुड़ा लिया। मौके से महेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह और मो.तौफिक को पकड़ लिया, जबकि दास्तान सर्कल के पास से राहुल मोदी, मोहसिन और मो.अबरार को पकड़ लिया।