अहमदाबादPublished: Mar 23, 2023 10:27:38 pm
nagendra singh rathore
Ahmedabad crime branch register FIR against fake PMO officer -पूर्व मंत्री के भाई का करोड़ों का बंगला हड़पने की कोशिश, रिनोवेशन के नाम पर 35 लाख लिए, जल्द होगी गिरफ्तारी, पत्नी को भी बनाया आरोपी
Ahmedabad. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अधिकारी के रूप में परिचय देकर जम्मू एवं कश्मीर में जेड प्लस सुरक्षा में बुलेट प्रूफ गाडि़यों में घूमने और महंगे होटलों में ठहरने वाले किरण पटेल के खिलाफ अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच में एक मामला दर्ज किया गया है। बुधवार को दर्ज किए गए इस मामले में किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को भी आरोपी बनाया गया है। जम्मू एवं कश्मीर से जल्द ही ट्रांसफर वारंट के आधार पर किरण को हिरासत में लिया जाएगा।