अहमदाबाद

Ahmedabad News सावरकुंडला में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही धरे गए आरोपी

Ahmedabad, Crime, loot, Gang, Ahmedabad news धंधुका पुलिस ने राणपुर से चार आरोपियों को पकड़ा, तीन तमंचे, कार व ६.९० लाख की नकदी जब्त
 

अहमदाबादMar 19, 2020 / 12:58 am

nagendra singh rathore

Ahmedabad News सावरकुंडला में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही धरे गए आरोपी

अहमदाबाद. अमरेली जिले की सावरकुंडला तहसील में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे एक गिरोह को अहमदाबाद जिले की धंधुका पुलिस ने राणपुर चार रास्ते से धर दबोचा है। गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन तमंचे, एक कार और ६.९० लाख रुपए की नकदी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि भी सामने आई है। यह गिरोह इससे पहले अपहरण, लूट, चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साणंद तहसील के मोडसर गांव निवासी संजय सिंह सोलंकी (27), अहमदाबाद के जुहापुरा का रहने वाला सतार शाह (३०), सलीम पठान (३८), मूलरूप से केरल हाल कच्छ जिले के भुज के रहने वाला संतोष नायर (३२) शामिल है।
आरोपियों की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों को कच्छ जिले की मांडवी तहसील के मस्का गांव निवासी सुरेश उर्फ बंशी मोता ने इन चारों ही आरोपियों को हथियारों के साथ बुलाया था। मोता ने आरोपियों को सावरकुंडला में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की बात कही थी।
गिरफ्तार किए गए चार में से दो आरोपियों संजय सिंह सोलंकी एवं सलीम पठान पर सात माह पहले राजस्थान मूल के एक व्यापारी के ५४ लाख रुपए की चपत लगानेका मामला दर्ज है। इस बाबत अहमदाबाद के सरखेज थाने में प्राथमिकी दर्ज है।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News सावरकुंडला में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही धरे गए आरोपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.