ट्रक-कार में भिड़ंत, महिला सहित चार की मौत
Ahmedabad, Devbhoomi dwarka, accident, 4 death, द्वारका-पोरबंदर राजमार्ग पर ध्रेवाड गांव पाटिया के पास हादसा

जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले के द्वारका-पोरबंदर राजमार्ग पर ध्रेवाड गांव पाटिया के समीप ट्रक-कार के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना मंगलवार दोपहर को हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और १०८ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बाहर निकाला। हादसे के चलते यहां ट्रैफिक जाम भी हो गया था। इस हादसे में घायल महिला बेहोश है। कार महेसाणा पासिंग की है जिससे उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है। अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। प्राथमिक जांच में पता चला कि यह परिवार द्वारका मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था। मृतकों का स्थानीय सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस को इस दुर्घटना में जख्मी महिला के होश में आने का इंतजार है। द्वारका पुलिस ने फिलहाल इस मामले में जांच शुरू की है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज