scriptAhmedabad District : गांवों में 94.15 फीसदी घरों में नल से जल उपलब्ध | Ahmedabad District : 94.15 percent rural houses have tap | Patrika News

Ahmedabad District : गांवों में 94.15 फीसदी घरों में नल से जल उपलब्ध

locationअहमदाबादPublished: Oct 25, 2020 10:07:46 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

अहमदाबाद जिले के….

Ahmedabad District : गांवों में 94.15 फीसदी घरों में नल से जल उपलब्ध

Ahmedabad District : गांवों में 94.15 फीसदी घरों में नल से जल उपलब्ध

अहमदाबाद. जिले में नल से जल अभियान के अन्तर्गत 94.15 फीसदी ग्रामीण घरों में नल से पानी उपलब्ध हो गया है। जिससे ग्रामवासियों को दूर-दूर से पानी लाने की समस्या से मुक्ति मिली है। आगामी 2021 तक जिले के सभी गांवों में नल के कनेक्शन जोडऩे का लक्ष्य है जबकि गुजरात में आगामी 2022 तक सौ फीसदी घरों में नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
अहमदाबाद जिले के ग्रामीण भागों में अधिकांश घरों में नल से पानी पहुंचने के कारण महिलाओं को दूर-दूर से पानी लाने की समस्या से मुक्ति मिल गई है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत गुजरात के सभी गांवों में 2022 तक 100 फीसदी घरों में नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। वॉटर एंड सेनिटेशन मेनेजमेंट आर्गेनाइजेशन (वास्मो) के यूनिटन हैड आर.जे. ब्रह्मभट्ट ने बताया कि जिले की नौ तहसीलों में से बाबवला में 86.82 फीसदी घरों में नल से पानी उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा दसक्रोई में 98.86 फीसदी, देत्रोज तहसील के गांवों में 99.19 फीसदी घरों में नल से पानी मिलने लगा है। इसी तरह से धंधुका में 96.26, धोलोरा में 85.52 फीसदी, धोलका में 96.59 फीसदी, मांडल में 99.47, विरमगाम में 98.18 और साणंद में 92.20 फीसदी घरों में नल से जल मिलने लगा है।
करजण गांव निवासी रामजीभाई ने बताया कि उनका जन्म गांव में ही हुआ है। गांव में महिलाओं को पानी के लिए तालाब पर जाना पड़ता था लेकिन अब नल से जल उपलब्ध हो रहा है।
364 गांवों में 100 फीसदी घरों में नल कनेक्शन
फिलहाल अहमदाबाद जिले के 364 गांवों में 100 फीसदी घरों में नल के कनेक्शन उपलब्ध हैं। नवम्बर 2021 तक जिले के सभी गांवों और घरों में नल कनेक्शन का लक्ष्य है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो