मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने बताया कि अहमदाबाद मंडल ने 5012 करोड रुपए माल ढुलाई, 825 करोड रुपए यात्रियों से, 202 करोड रुपए अन्य कोचिंग राजस्व से, 102 करोड रुपए पार्सल तथा अन्य मदों से कुल 6039 करोड रुपए का अब तक का सर्वश्रेष्ठ राजस्व हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया है। इस वर्ष गत वर्ष की अपेक्षा करीब 8 फीसदी अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद मंडल पर इस वर्ष ट्रेनों की समय पालना 96.8 फीसदी रही। मंडल ने 400 किलोमीटर से भी अधिक विद्युतीकरण कर भारतीय रेलवे में दूसरा स्थान हासिल किया गया। इससे ईंधन की बचत होगी तथा ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर इंजन बदलने में लगने वाले समय में भी बचत होगी। भारत में सर्वाधिक ईंधन में पेट्रोल डीजल का आयात होता है,विद्युतीकरण से पेट्रोलऔर डीजल आयात में कमी आयेगी। एवं पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी।
आरपीएफ ने प्रारंभ किया मेरी सहेली अभियान उन्होंने कहा मण्डल ने इस वर्ष नए रेल ओवर ब्रिज एवं रेलवे अंडर ब्रिज बनाकर 27 लेवल क्रॉसिंग कम किए गए। आरपीएफ टीम ने मेरी सहेली अभियान लांच किया गया। इसके तहत ट्रेन में अकेली ट्रैवल करने वाली महिला यात्री को अतिरिक्तसुरक्षा महसूस हो सकेगी। अहमदाबाद स्टेशन पर प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर पानी और ठंडे पानी की सुनिश्चता के लिए निर्देश भी दिए गए हैं।अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाई गई है जिससे लगभग 45 मिनट की बचत हुई है। मंडल ने ट्रैक मेंटेनेंस पर भी बहुत कार्य किया है और भविष्य में भी करते रहेंगे।