Ahmedabad: पीठ में निकले कूबड़ से युवती को मिली मुक्ति, तीसरा जटिल ऑपरेशन
अहमदाबादPublished: Sep 22, 2023 10:34:29 pm
लगभग छह लाख रुपए में होने वाली सर्जरी निशुल्क


Ahmedabad: पीठ में निकले कूबड़ से युवती को मिली मुक्ति, तीसरा जटिल ऑपरेशन
अहमदाबाद. राजकोट शहर में रहने वाली 25 वर्षीय लक्ष्मी परमार को आखिर चार वर्ष बाद हुई तीसरी सर्जरी के बाद राहत मिल गई। इस युवती का यह ऑपरेशन महेसाणा जिले के विसनगर स्थित एक अस्पताल में आयुष्मान योजना व अस्पताल के सहयोग से निशुल्क किया गया। आमतौर पर इस तरह के ऑपरेशन में लगभग छह लाख रुपए तक खर्च हो सकते हैं। दरअसल युवती के पूर्व में अहमदाबाद और राजकोट में किए गए दो ऑपरेशन के बाद पीठ में कूबड़ निकल गया था, जिससे अब उसे मुक्ति मिल गई है। राजकोट निवासी इस युवती को चार वर्ष पूर्व रीढ़ की हड्डी की टीबी की बीमारी के चलते उसे अहमदाबाद स्थित मनपा संचालित अस्पताल में लाया गया था। जहां उसका ऑपरेशन भी किया गया । बताया गया है कि एक वर्ष बाद ही रीढ़ की हड्डी में डाले स्क्रू आदि में फिर से दर्द होने लगा था। पीड़ा कम होने की जगह और ज्यादा हो गई थी। इसके बाद उसे राजकोट के ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसके स्क्रू व सरिया निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया। कुछ दिनों बाद युवती की पीठ के भाग में कूबड़ निकल गया जिससे परेशानी और बढ़ गई थी। राजकोट के अनेक चिकित्सकों का संपर्क भी किया गया लेकिन इस तकलीफ का निराकरण नहीं हुआ। कुछ चिकित्सकों ने फिर से ऑपरेशन की सलाह दी थी लेकिन इसकी एवज में पांच से छह लाख रुपए तक खर्च बताया था।