अहमदाबाद

डॉ. विक्रम साराभाई की प्रतिमा के आगे से टेबल, पुस्तक और पैन चुरा ले गए चोर

Ahmedabad, Dr vikram sarabhai, Statue, table, book, pen theft, -साबरमती रिवरफ्रंट वेस्ट थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

अहमदाबादOct 28, 2021 / 10:33 pm

nagendra singh rathore

डॉ. विक्रम साराभाई की प्रतिमा के आगे से टेबल, पुस्तक और पैन चुरा ले गए चोर

अहमदाबाद. भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को वैश्विक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) के सस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई की प्रतिमा के आगे लगी टेबल, पुस्तक और पैन की चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। इस बाबत साबरमती रिवरफ्रंट पश्चिम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस के अनुसार चोरी की यह घटना 26 अक्टूबर मध्यरात्रि बाद एक बजे से लेकर सुबह नौ बजे के दौरान हुई। डॉ. विक्रम साराभाई की प्रतिमा को उस्मानपुरा रिवरफ्रंट के पश्चिमी दिशा में उदासीन आश्रम के पास स्थापित किया गया है। उनकी प्रतिमा के साथ एक टेबल, पुस्तक व पैन भी थी। जिसकी चोरी हो गई। इनकी कीमत करीब तीन लाख रुपए है।
चोर टेबल, पुस्तक और पैन को उखाड़कर ले गए। इस बाबत सिक्योरिटी गार्ड सुपरवाइजर प्रेमसिंह चौहान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी के जरिए आरोपियों का पता लगाने का काम शुरू किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.