अहमदाबाद. Ahmedabad शहर के Gaikwad गायकवाड क्षेत्र में रविवार को Police पुलिस के आवास और गैर अवासों के अलावा Ekta ground एकता ग्राउंड का लोकार्पण किया गया। यह जिला स्तरीय लोकार्पण कार्यक्रम गायकवाड हवेली क्षेत्र में आयोजित हुआ था।
राज्य के विविध जिलों में तैयार हुए पुलिस आवास एवं गैर आवासीय निर्माणों का केन्द्रीय
home minister amit shah गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में रविवार को उद्घाटन किया गया। विविध जिलों की तरह Ahmedabad District अहमदाबाद जिले में गायकवाड हवेली से जिला स्तरीय लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुलिस परिवारों को रहने की श्रेष्ठ सुविधा देने के उद्देश्य से शहर के विविध भागों में आठ करोड़ के खर्च से तीन नई पुलिस लाइनों में 240 मकानों का निर्माण किया गया है। इनमें Chandkheda Police Line, Devjipura Police Line and Vatva Police Line चांदखेड़ा पुलिस लाइन, देवजीपुरा पुलिस लाइन और वटवा पुलिस लाइन शामिल हैं। इन सभी मकानों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इनके अलावा अहमदाबाद पुलिस और शहर के युवाओं के लिए गायकवाड स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय के निकट 86 लाख के खर्च से एकता स्पोट्र्स ग्राउंड तैयार किया गया है। 8501.61 वर्ग मीटर में फैले हुए इस ग्राउंड में फुटबॉल, वॉलिबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट और कबड्डी ग्राउंड भी बनाया गया है। इसके अलावा वॉकिंग ट्रेक की भी सुविधा की गई है। जिलास्तरीय लोकार्पण कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्यमंत्री तथा अहमदाबाद के प्रभारी मंत्री ऋषिकेश पटेल , आदिजाति विकास मंत्री प्रदीप परमार, महापौर किरीट परमार, सांसद डॉ. किरीट सोलंकी, पुलिस आयुक्त संजय श्री वास्तव, संयुक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी भी मौजूद रहे।