script

Ahmedabad: उत्तरपुस्तिका अवलोकन शुल्क में 50 फीसदी कमी

locationअहमदाबादPublished: May 27, 2020 10:00:56 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

लॉक डाउन के मद्देनजर…

Ahmedabad: उत्तरपुस्तिका अवलोकन शुल्क में 50 फीसदी कमी

Ahmedabad: उत्तरपुस्तिका अवलोकन शुल्क में 50 फीसदी कमी

अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं विज्ञान संकाय की उत्तरपुस्तिकाओं के अवलोकन की फीस 50 फीसदी तक कमी की है। जो विद्यार्थी इस अधिसूचना से पूर्व पूरी फीस जमा कर चुके हैं उन्हें आधी राशि वापस की जाएगी।
बारहवीं विज्ञान का परिणाम आने के बाद चार मुख्य विषयों फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी एवं मैथमेटिक्स की उत्तर पुस्तकाओं के अवलोकन के इच्छुक विद्यार्थियों की प्रति उत्तर पुस्तका की शुल्क 300 रुपए से कम कर 150 रुपए की है। बोर्ड की ओर से जारी की गई अधिसूचना में बताया गया है कि लॉक डाउन के मद्देनजर शिक्षा मंत्री ने शुल्क कम करने की सूचना दी है। उत्तरपुस्तिकाओं के अवलोकन की ऑनलाइन प्रक्रिया सोमवार से शुरू की गई थी। जिस किसी ने तीन सौ रुपए विषय के आधार पर अवलोकन की शुल्क जमा की है उन्हें आधी राशि लौटने के लिए कहा गया है। इस सूचना से स्कूलों के शिक्षकों को भी अवगत कराया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो