अहमदाबाद

Ahmedabad : गले के लिए सेनेटाइजर के समान है नमक से साथ गर्म पानी

गले में चिपका कोरोना भी दूर हो सकता है घोल सेविशेषज्ञों का मत, घोल है हाइपरटॉनिक

अहमदाबादMay 25, 2020 / 10:15 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad : गले के लिए सेनेटाइजर के समान है नमक से साथ गर्म पानी

अहमदाबाद. नमक के साथ गर्म पानी का घोल न सिर्फ गले के लिए बल्कि सांस नली और अन्न नली के बाहरी भाग के लिए सेनेटाइजर का काम करता है। यही कारण है कि कान, नाक एवं गला (ईएनटी) विशेषज्ञ भी इस घोल के गरारा (कुल्ला) करने की सलाह देते रहे हैं। ईएनटी के विशेषज्ञों का मानना है कि यह घोल हाइपरटॉनिक है जिससे यदि गले के आसपास कोरोना का वायरस भी चिपका हुआ हो तो वह भी पेट में जाकर निष्क्रिय हो जाता है।
गर्म पानी के साथ नमक के घोल को चिकित्सक गले संबंधित रोगों के लिए उपयुक्त मानते हैं। गुजरात के सबसे बड़े सिविल अस्पताल के इएनटी के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं हाल में अपोलो अस्पताल के ईएनटी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. राजेश विश्वकर्मा का कहना है कि नमक के साथ गर्म पानी गले के लिए सेनेटाइजर का काम करता है। कोरोना काल से पहले भी वे मरीजों को गर्म नमक-पानी के घोल के गरारे करने की सलाह देते रहे हैं। कोरोना वायरस के सबंध में उन्होंने कहा कि गले या मुंह में चिपका हुआ वायरस गरारा करने से पेट में चला जाता है जिससे एसिड से मर जाता है। नमक-गर्म पानी के घोल को उन्होंने हाइपरटॉनिक बताया। जिससे गला व आसपास संक्रमण से राहत मिलती है।
गला इन्फेक्शन के दौरान देते हैं गरारे की सलाह
सिविल अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ. देवांग गुप्ता के अनुसार सर्दी, खांसी या गले के अन्य इन्फेक्शन में नमक पानी के गरारा करने की सलाह दी जाती है। इसके परिणाम भी बेहतर मिलते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि इस बात के वैज्ञानिक तथ्य नहीं है कि यह कोरोना वायरस के लिए कितना प्रभावी है। अन्य वायरल इन्फेक्शन में गरारे को उन्होंने बेहतर बताया है।
नमक-पानी या सूप भी महत्वपूर्ण
अहमदाबाद शहर के शाहीबाग क्षेत्र स्थित राजस्थान अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सुनील शर्मा का कहना है कि नमक पानी हो या फिर गर्म सूप हो। गले की सूजन और संक्रमण के लिए बेहतर हैं। उन्होंने कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए सबसे पहले मास्क का उपयोग जरूरी बताया। उन्होंने बताया कि जिस तरह से बार-बार हाथ धोते हैं उस तरह से गर्म पानी के साथ नमक के घोल से गरारे किए जा सकते हैं। सूप भी कारगर है जिससे गले के सेक के साथ साथ शरीर को एनर्जी भी मिलती है। यदि कोरोना वायरस गले के आसपास हो तो भी नमक-पानी के घोल या सूप के साथ वह पेट में चला जाता है। जहां एसिड या शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति से वह निष्क्रिय हो जाता है। गर्म पदार्थ का सेवन गले को साफ करने में अहम भूमिका निभाता है।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad : गले के लिए सेनेटाइजर के समान है नमक से साथ गर्म पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.